Eleven Hindi Dubbed Review: एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री जिसमें मर्डरर पहनता है मास्क, क्या अरविन्द सुलझा पाएंगे इस मिस्ट्री को?

Eleven Hindi Dubbed Review

Eleven Hindi Dubbed Review:एआर एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई एक रोमांटिक लेकिन मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर फिल्म, Eleven जिसे तेलुगू और तमिल लैंग्वेज में बनाया गया था प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म इनिशियली अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में 16 मई 2025 को थिएटर में रिलीज की गई थी और अब 1 महीने के अंदर के समय में फिल्म को हिंदी डब के साथ भी रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया था जिसके बाद इसके हिंदी डब रिलीज का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

इलेवेन मूवी कास्ट टीम:

आईएमडीबी पर 7.9 स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म को निर्देशित किया है लोकेश अजल्स ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको अभिरामी जैसी बेहतरीन कलाकार शांति का रोल प्ले करती हुई देखने को मिलेगी। उसके साथ ही नवीन चंद्र, अरविंद के रोल में देखने को मिलेंगे। इनके अलावा सपोर्टिंग रोल में रेया, अदुकलम नरेन, रवि वर्मा, रियथविका पन्नीसेलवम, दिलीपन,शशांक और किरिटी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

इलेवेन मूवी स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक सीरियल किलर के साथ होती है जिसमें आपको कई मर्डर देखने को मिलेंगे जैसा कि आपने अक्सर सीरियल किलिंग फिल्मों में देखा होगा। लेकिन यहां पर कहानी में ट्विस्ट आपको यह देखने को मिलेगा कि जो मर्डर है वो इस बार मास्क पहन कर सामने आया है। तो फिल्म का मेन लीड कैरेक्टर अरविंद (नवीन चंद्र) कैसे इस केस को सॉल्व करेगा और सच्चाई की तह तक जाने के लिए क्या-क्या करेगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ दिलचस्प रोमांटिक कहानी भी देखने को मिलेगी।

फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट:

बात करें अगर इस फिल्म की तो प्रोडक्शन वाईस यह फिल्म काफी दमदार है जिसमें आपको कहानी बहुत ही इंगेजिंग देखने को मिलेगी जिसमें खूब सारे ट्विस्ट टर्न्स भी डाले गए हैं। लेकिन यह फिल्म आपको तभी मजा देगी अगर आपने इस तरह के मर्डर मिस्ट्री वाली बहुत ज्यादा फिल्में नहीं देखी है तो। अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तो इसमें आपको बहुत सारी कमियां भी देखने को मिलेगी क्योंकि जिस तरह का प्लॉट कहानी और दुनिया इस फिल्म में आपको दिखाई गई है उसमें कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा शायद आपने पहले इस तरह की मर्डर मिस्ट्री वाली कहानी और भी कई फिल्म और सीरीज में देखी होगी।

निष्कर्ष:

अगर आप एक ऐसी ऑडियंस है जिसके पास कुछ भी बहुत अच्छा देखने को नहीं है तो आप सिर्फ इंटरटेनमेंट के परपज से इस फिल्म को देख सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना है के बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं देखना है। फिल्म की कहानी जो शुरुआत से ही आपको खुद से जोड़ लेगी। अगर आप एक फ्रेश ऑडियंस है मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में देखने के लिए तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट केटेगरी मे आएगी।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 में हो गई है इस एक्ट्रेस की एंट्री दिलजीत दोसांझ के साथ होगी जोड़ी

The Prosecutor Review: कोर्टरूम ड्रामा के साथ बेस्ट एक्शंस सीक्वेंस वाली , Donnie Yen की फिल्म

Sanjay Kapoor Networth: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की नेटवर्थ और तलाक की वजह।

Sharvari wagh movies: शरवरी वाघ की बॉलीवुड डेब्यू से लेकर अब तक की फिल्में जिनसे उनकी लोकप्रियता बढ़ी

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now