26 नवंबर 2024 यानी आज हॉलीवुड की ओर से एक नई एक्शन सर्वाइवल मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की गई है, जिसका नाम एलिवेशन है। फिल्म की लंबाई एक घंटा 30 मिनट की है, जिसका жанр एक्शन, थ्रिलर और साइंस-फिक्शन की कैटेगरी में आता है। फिल्म का डायरेक्शन जॉर्ज नोल्फी ने किया है, जिन्होंने पहले साल 2020 में आई फिल्म द बैंकर का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। फिल्म के मुख्य किरदार में हमें एंथनी मैकी नजर आते हैं, जो इससे पहले कैप्टन अमेरिका फिल्म में सैम विल्सन के रोल में दिखाई दे चुके हैं। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से सर्वाइवल गतिविधियों पर आधारित है।
स्टोरी
फिल्म की कहानी एक जंगली इलाके से शुरू होती है, जहां पर विल (एंथनी मैकी), नीना (मोरेना बैकारिन) और केटी (मैडी हैसन) दिखाई पड़ते हैं, जिन्हें देखने पर साफ पता चलता है कि वे किसी से बच रहे हैं और छुप-छुपकर जिंदगी बिता रहे हैं। क्योंकि दुनिया में अपोकैलिप्स हो गया है, यानी दुनिया का अंत हो चुका है और अधिकतर इंसान मारे जा चुके हैं, जिस कारण धरती पर अजीब क्रिएचर्स यानी प्राणियों का वास है, जिसके कारण बचे हुए इंसानों को छुपकर रहना पड़ता है।
इन तीनों की जिंदगी इसी तरह से आगे बढ़ रही होती है, तभी वे यह महसूस करते हैं कि इस तरह से जीना भी कोई जीना है। कहानी में आगे केटी, नीना और विल को कन्वेंस करती है कि वह एक सुरक्षित रास्ता जानती है, जिससे वे तीनों जंगल से निकल सकते हैं। उनकी बात मानकर यह सब आगे बढ़ते हैं।
फिल्म की आगे की कहानी एक टनल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ क्रिएचर्स आते हैं, एक्शन होता है और कुछ धमाके भी देखने को मिलते हैं। अब क्या यह सभी इन दानवों से जीवित बच सकेंगे या फिर इस गुफा के अंदर ही दम तोड़ देंगे, यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म, जो आपके नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है।
फिल्म की खामियां
मूवी में बहुत सारी कमियां देखने को मिलती हैं, जिनमें से सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है, जो बिल्कुल भी इंगेजिंग नहीं है। इसकी पटकथा को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिखा गया। फिल्म में ना ही किसी भी प्रकार के क्रिएचर को ठीक ढंग से दिखाया गया है और ना ही कोई भारी-भरकम एक्शन सीन देखने को मिलता है।
बात करें इसके सीजीआई इफेक्ट्स की, तो वे दिखाई ही नहीं पड़ते, जैसे मानो फिल्म को पूरी तरह से ग्रीन स्क्रीन पर ही शूट कर लिया गया हो। फिल्म में लंबे-लंबे डायलॉग डाले गए हैं, जिससे इसकी लंबाई को बढ़ाया जा सके। हालांकि, इस बीच फिल्म के मेकर्स यह भूल ही गए कि एक फिल्म के लिए स्टोरी भी कोई चीज होती है।
फिल्म की अच्छाइयां
फिल्म में सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज अच्छी है और वह है एंथनी मैकी, जिन्होंने अपने रोल को अच्छे से निभाया और एक्टिंग भी दमदार की है। फिर भले ही यह एक बिना कहानी की जल्दबाजी में बनाई गई फिल्म हो, लेकिन फिर भी एंथनी ने अपने रोल में जान फूंक दी है।
फिल्म के सेकंड हाफ में दिखाई गई लोकेशंस काफी खूबसूरत हैं, जिनमें खाली और वीरान शहरों को दिखाया गया है, जहां पर थोड़ा ढंग का वीएफएक्स देखने को मिलता है, हालांकि यह भी बहुत ज्यादा नहीं है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आप आने वाले वीकेंड पर सिनेमा हॉल में कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बाकी सभी ऑप्शंस को ही चुनें और एलिवेशन फिल्म से उचित दूरी बनाएं। क्योंकि यह इतनी ज्यादा बोरियत भरी फिल्म है, जिसे देखने के बाद आप सिर्फ खुद को कोसेंगे।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Singham Again OTT: जाने कब और किस ओटीटी पर दिखेगी सिंघम अगेन