एकता कपूर को टीवी धारावाहिक की क्वीन माना जाता है।वह अब तक 130 से ज्यादा टीवी सीरियल को प्रोड्यूस कर चुकी है और आगे भी उनके कुछ प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है।एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को हुआ था।वह मशहूर अभिनेता जीतेंद्र और शोभा की बेटी है।इस बार वह अपना 50वा जन्मदिन मनाने जा रही है।आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।
हम पांच से शुरू हुआ टीवी शोस का सिलसिला:
एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 के टीवी शो ‘हम पांच’ से की थी।जिसे दर्शकों ने पसंद किया।पर उन्हें असल सफलता स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ से मिली जिसे घर घर में देखा गया।

इसके बाद एकता ने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एक से बढ़ कर एक टीवी शोस किए जिसमें कहानी घर घर की,कसौटी जिंदगी की,नागिन,पवित्र रिश्ता,यह है मोहब्बते जैसे कई टीवी सीरियल शामिल है।एकता कपूर के ज्यादातर टीवी शोस ‘क’ अक्षर से शुरू होते है वह ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र में विश्वास रखती है और उनका मानना है कि ‘क’ अक्षर उनके लिए लकी है।
अपकमिंग टीवी शोस:
एकता कपूर ने अपने करियर में कई बड़े हिट शोज़ दिए जिसकी वजह से उनको टीवी की क्वीन कहा गया।अब वह अपने आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त है।रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता अपने हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी का रिबूट लेकर आ रही है और इस बार यह शो महीनों न चल कर केवल 20 एपिसोड में खत्म कर दिया जाएगा।शो में पिछले शो की कास्ट स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के होने की भी संभावना है।
इसके अलावा वह निमरत कौर के साथ ‘कुल्ल’ वेब सीरीज पर भी काम कर रही है जो आने वाले समय में दर्शकों के बीच देखी जा सकती है और सुपर हिट शो नागिन का सातवां सीजन भी लेकर आएंगी।जिसका दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।साथ ही एकता कपूर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म भूत बंगला और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म।विवान पर भी काम कर रही है।

बिन ब्याही मां:
एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है।उनका मानना है कि वह खुद इतनी मजबूत है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है।साथ ही उन्होंने अपने कई दोस्तों को शादी बाद भी सिंगल होते देखा है।इसलिए वह अकेले ही अपनी लाइफ में खुश है।
एकता ने 27 जनवरी 2019 को सेरोगेसी की मदद से अपने बेटे को पाया जिसका नाम उन्होंने अपने पिता जीतेंद्र के नाम पर रवि कपूर रखा।जितेंद्र का नाम भी रवि था।इसलिए वह टीवी इंडस्ट्री में बिन ब्याही मां कहलाई।इस तरह से कई अभिनेत्रियों ने बिना शादी किए मां का सुख प्राप्त किया है।
READ MORE











