Ek Farzi Love Story Review: प्यार में फ़र्ज़ी वाड़ा,दिखाती वेब सीरीज़ एक फ़र्ज़ी लव स्टोरी।

Ek farzi love story review in hindi

अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज एक फर्जी लव स्टोरी को आज 10 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया गया है।जिसमें हमें टोटल 20 एपिसोड देखने को मिलते हैं, जिनमें सभी की लंबाई तकरीबन 30 से 35 मिनट के बीच है।

डायरेक्शन और कास्ट

शो का डायरेक्शन ‘आरम्भा एम सिंह’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले बेकाबू और डैमेज जैसे चर्चित शोज का निर्देशन किया था। सीरीज के मुख्य रोल में रीम शेख और अंशुमान मल्होत्रा दिखाई देते हैं।जिसकी स्टोरीलाइन सोशल मीडिया और फेक रिलेशनशिप से ताल्लुक रखती है।

कहानी

सीरीज की स्टोरी मानव और कृतिका नाम के दो किरदारों पर आधारित है। मानव जोकि चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है। तो वहीं कृतिका एक वीडियो क्रिएटर है और ‘कृतिका की कहानी’ नाम का सोशल मीडिया हैंडल चलाती है।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब कृतिका की एक वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है, जिसका सपना वह बरसों से देख रही थी। हालांकि सिचुएशन कुछ यूं बनती हैं जिसमें कृतिका को मानव के साथ मिलकर रील्स बनानी पड़ती हैं।

अब क्योंकि कृतिका मानव के दोस्त की गर्ल फ्रेंड है, जिस कारण वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता। क्योंकि कृतिका के साथ वीडियो बनाने से लोगों को ऐसा लगता कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं।हालांकि बाद में मानव इसके लिए राजी हो जाता है जिसके बाद कहानी में बहुत सारे रोचक मोड़ देखने को मिलते हैं। जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज जोकि एमएक्स प्लेयर पर लाइव कर दी गई है।

टोटल एपिसोड्स की संख्या

एपिसोड 1- किस मी मानव।
एपिसोड 2-एंटी फ्रेंड।
एपिसोड 3- एक्सपेरिमेंट फेल हो गया।
एपिसोड 4- जस्ट फ्रेंड।
एपिसोड 5- बेस्ट फ्रेंड।
एपिसोड 6- नई आशिकी।
एपिसोड 7- रील लव स्टोरी।
एपिसोड 8- कोलैब ही कोलैब्स
एपिसोड 9- रेड फ्लैग्स।
एपिसोड 10- असली लव स्टोरी।
एपिसोड 11- प्यार की मां की।
एपिसोड 12- बेस्ट बर्थडे गिफ्ट।
एपिसोड 13- मोर देन बेस्ट फ्रेंड्स।
एपिसोड 14- एक तरफा प्यार।
एपिसोड 15- बात बिगड़ गई।
एपिसोड 16-तनहा सफर।
एपिसोड 17- फ्रेंडशिप ओवर।
एपिसोड 18- जाने नहीं दूंगी तुझे।
एपिसोड 19-शी लवज हिम टू।
एपिसोड 20- एक असली लव स्टोरी।

खामियां

शो की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है जिसे 20 एपिसोड के अंदर रखा गया,भले ही वे सभी शॉर्ट लेंथ के हैं,फिर भी देखने में काफी लंबे लगते हैं।कहानी में जिस तरह से दोनों मुख्य किरदारों के बीच के प्यार को दर्शाया गया वह उतना असरदार नहीं लगता जितना बनाया जा सकता था।

खूबियां

जिस तरह से सीरीज के हर एक एपिसोड में कोई न कोई नया ट्विस्ट डालने की कोशिश की गई है वह काफी लाजवाब है,जिससे शुरू से अंत तक दर्शकों का इंट्रेस्ट बना रहता है। साथ ही सीरीज आपको इंगेज करने में भी कामयाब रहती है। असल जिंदगी के रिलेशनशिप से भी रूबरू कराता है शो।जिसमें प्यार की वे छोटी छोटी दिक्कतें और वो रूठना मनाना देखने में काफी क्यूट लगता है।

निष्कर्ष

अगर आपकी उम्र 16 से 28 वर्ष के अन्तर्गत आती है तो इस शो को आपको जरूर देखना चाहिए।फिर चाहे आप रिलेशनशिप में हों या नहीं,क्योंकि यह वेब सीरीज आपको बहुत कुछ सिखा कर जाती है। हालांकि स्टोरी में एक किस सीन भी दिखाया गया है। तो बेहतर होगा इस सीन को थोड़ा फास्ट फॉरवर्ड करके देखें।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Hisaab Barabar Trailer: बैंक के इन रहस्यों से पर्दा उठाती आर माधवन की हिसाब बराबर जाने

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment