ed called elvish yadav to investigate snake poison case:प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव फिर से चर्चा में आए हैं, हाल ही में एक बार फिर उनको ई डी ने रेव पार्टी के मामले में घेरा और 8 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं खबर ये भी है कि एल्विश का फोन भी ज़ब्त किया गया था।
लखनऊ में चली 8 घंटे तक पूछताछ
एल्विश यादव को एक बार फिर लखनऊ जाना पड़ा इससे पहले 24 जुलाई को उनको ऑफिस बुलाया गया था। उनकी जिंदगी में अभी भी ये चैप्टर खत्म नहीं हुआ है और उलझनो का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा है एल्विश यादव को 5 सितंबर को लखनऊ में ई डी ने बुलाया था और उनसे पूछताछ की गई और ये पूछताछ तकरीबन 8 घंटे तक चली।
और उनके बाहर आते ही मीडिया के सवालो की बारिश शुरू हो गई उनसे पूछा गया कि 8 घंटे की पूछताछ में आपसे क्या पूछा गया पर इस पर एल्विश यादव ने चुप्पी साध ली और कोई जवाब नहीं दिया, साथ ही में मीडिया पर गुस्सा उतारते दिखे
और उन्होंने मीडिया से कहा कि ” जाओ अपने घर जाओ खाना खाओ भूखे मर रहे हो “ उनके चेहरे से परेशानी और गुस्सा साफ झलक रहा था जाहिर सी बात है 8 घंटे में उनका दिमाग हिल गया होगा।
फ़ोन भी हुआ ज़ब्त
पूछताछ को ले कर बस इतनी खबर सामने आई है कि इस दौरान ई डी जोनल ऑफिस के ऑफिसर ने उनका फोन ज़ब्त कर लिया हैं उनके फोन में मौजुद संपर्क, वीडियो, फोटो और कॉल चेक की जाएंगी अब उनसे कुछ एड को मिलता है या नहीं ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
साथ ही उनसे कुछ निजी सवाल भी पूछे गए कि सोशल मीडिया से इतनी कमाई कैसे की कि इतनी ज्यादा प्रॉपर्टी इकट्ठी कर ली और विदेश में जो पैसे का लेन-देन किया गया है उसका भी ब्यौरा मांगा गया है।
सांपों के ज़हर की तस्करी का लगा है आरोप
एल्विश यादाव पर सांपों के ज़हर की तस्करी का आरोप लगा है जिस वजह से इन्हें 5 दिन जेल में भी रहना पड़ा था फिर अदालत से इन्हें जमानत मिल गई थी।
नवंबर 2023 में एल्विश यादव पर एक रेव पार्टी में सांप का जहर देने का आरोप लगा था इनके साथ 5 लोग और भी शामिल थे जिनके खिलाफ़ एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी जबसे इस मामले की पूछताछ चल रही है।
READ MORE