वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता

by Anam
Waves summit 2025वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता

मुंबई में 1 मई 2025 से जियो कन्वेंशन सेंटर में वेव्स समिट (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल्स एंटरटेनमेंट समिट) 2025 आयोजित किया गया है जो 1 मई से 4 मई तक चलेगा ।जिसके दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भारत में बहुत कम थियेटर्स होने की चिंता जताई साथ ही उन्होंने थियेटर्स कम होना फिल्म इंडस्ट्री के विकास की एक बड़ी बाधा बताया।

थियेटर्स की कमी पर बात:

वेव्स समिट 2025 के दूसरे दिन आमिर खान ‘स्टूडियो ऑफ फ्यूचर: पुटिंग इंडिया ऑन वर्ल्ड स्टूडियो मैप’ जैसे टॉपिक पर स्टेज पर बोलते नजर आए। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने भारत में थियेटर्स की कमी को लेकर बात की और कुछ सुझाव दिए।

उनका कहना है कि भारत की जनसंख्या के अनुसार प्रयाप्त सिनेमाघर नहीं है जिस वजह से बहुत से दर्शक फिल्म देख नहीं पाते।उन्होंने बताया कि भारत में केवल 10,000 स्क्रीन है जबकि अमेरिका में 40,000 और चीन में 90,000 स्क्रीन्स है।इस हिसाब से सिनेमाघर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है बल्कि भारत की आबादी इन देशों से कहीं ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि अच्छी फिल्म भारत में केवल 2% लोगों तक ही पहुंच पाती है क्योंकि कई जिलों और बड़े क्षेत्रों में सिनेमाघर नहीं है या फिर बहुत कम है।

आमिर खान का सुझाव:

आमिर ने सिनेमाघरों की कमी पर चिंता जताते हुए ये सुझाव दिया कि भारत में सिनेमाघरों पर और ज्यादा निवेश किया जाए ताकि अधिक से अधिक जनता फिल्में देख सके।उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक फिल्म प्रेमी देश है पर सिनेमाघरों की कमी के कारण लोग फिल्में नहीं देख पाते।

आमिर का यह विषय फिल्म उद्योग के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है जो आगे चलकर फिल्म उद्योग को काफी लाभ पहुंचा सकता है।

अन्य कलाकारों की राय:

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल्स एंटरटेनमेंट समिट 2025 के दौरान जहां आमिर खान ने सिनेमाघरों की कमी का मुद्दा उठाया वहीं विभिन्न कलाकारों ने वैश्विक पहुंच,फिटनेस और कहानी कहने जैसे पहलुओं पर बात की इसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान,अक्षय कुमार,अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण आदि शामिल थे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

छाया का खुद का बयान बना गले की हड्डी,छाया पर छाए वन विभाग के काले बदल, जाँच हुई शुरू

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts