जानें क्यों,इस गांव में पुरुषों को पहनने पड़ते हैं औरतों के कपड़े

dulhania bidi wali horror review

नाम: दुल्हनिया बीड़ी वाली
रिलीज डेट: 21 मार्च 2025
डायरेक्टर: सतीश
कलाकार: पौलोमी दास,सारीका सालुंखे,अलिना सेन, अभिषेक शर्मा
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अल्ट बालाजी (ALT Balaji)
रेटिंग: 3/5

dulhania bidi wali horror review:वैसे तो ‘अल्ट बालाजी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी समय से मार्केट में बना हुआ है,जो अब खास तौर पर अपनी बोल्ड वेब सीरीज जैसे ‘गंदी बात’ के लिए जाना जाता है। लेकिन अब अपने इस जोनर से हटकर अल्ट बालाजी ने एक नई हॉरर वेब सीरीज “दुल्हनिया बीड़ी वाली” रिलीज की है,जिसे 21 मार्च 2025 को उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया।

इसमें मुख्य किरदारों में पौलोमी दास,सारीका सालुंखे और अलिना सेन जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं। इसकी कहानी भूतिया और रहस्यों से भरी हुई है। तो चलिए, जानते हैं इसकी कहानी और करते हैं डिटेल रिव्यू।

कहानी:

“दुल्हनिया बीड़ी वाली” की कहानी मुख्य रूप से निशा (पौलोमी दास) और रोहन (अभिषेक शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी हाल ही में शादी हुई है। हर कपल की तरह ये दोनों भी हनीमून मनाने का प्लान बनाते हैं,जिसके लिए रोहन किसी बड़े हिल स्टेशन को नहीं बल्कि निशा के गांव को चुनता है। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका यह हनीमून आगे चलकर उनकी सबसे खराब यादों में शामिल हो जाएगा।

जैसे ही ये दोनों गांव पहुंचते हैं उसी रात से उन्हें अजीब चीजें महसूस होने लगती हैं। अगले दिन पता चलता है कि ये सारी अजीबोगरीब और रहस्यमयी घटनाएं महज संयोग नहीं,बल्कि गांव की एक डरावनी पुरानी परंपरा के कारण हो रही हैं। इस परंपरा को दुल्हनिया बीड़ी वाली के नाम से जाना जाता है।

इसके अंतर्गत गांव के सभी मर्दों को शादी के बाद हर साल 1 मई से 10 मई तक औरतों के कपड़े पहनने पड़ते हैं। अगर कोई भी गांव का मर्द ऐसा नहीं करता तो उसे दुल्हनिया बीड़ी वाली की आत्मा मार देती है।रोहन जो एक शहर में रहने वाला पढ़ा लिखा इंसान है, इस श्राप की बातों को अंधविश्वास मानकर सिरे से नकार देता है।

हालांकि कुछ दिन तक सब सामान्य रहता है लेकिन अचानक से कई अप्रिय घटनाएं इस नए शादीशुदा जोड़े के सामने आने लगती हैं। रोहन दुल्हनिया बीड़ी वाली की आत्मा के चंगुल में फंस जाता है। उसे बचाने के लिए निशा को आगे की कहानी में क्या क्या संघर्ष करने पड़ेंगे और क्या रोहन अपनी जान गंवा बैठेगा या नहीं। यह सब जानने के लिए आपको “दुल्हनिया बीड़ी वाली” वेब सीरीज देखनी होगी।

तकनीकी पहलू:

सीरीज का निर्देशन सतीश ने किया है,जो डर और हास्य को मिक्स करके दिखाने में माहिर हैं, उन्होंने इस वेब सीरीज में भी ऐसा ही किया है। यह देखने में काफी बढ़िया लगती है और कॉमेडी व थ्रिलर का यह कॉम्बिनेशन अंत तक बना रहता है।

सिनेमैटोग्राफी की बात करें तो गांव का डरावना माहौल और अंधेरी रातें बहुत अच्छे से दिखाई गई हैं, जिसमें कैमरा वर्क की भी तारीफ करनी होगी। बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है जो हर सीन में भूतिया मूड सेट कर देता है।

पॉजिटिव पॉइंट्स:

कलाकारों की एक्टिंग इस सीरीज की जान है। पौलोमी दास ने निशा का रोल जिस तरह निभाया है, वह स्क्रीन पर मानो असली शादीशुदा दुल्हन जैसी दिखाई देती हैं। सारीका सालुंखे और अलिना सेन ने भी अपने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है।

भले ही उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम न मिला हो लेकिन सहायक किरदारों में उनकी भूमिका अहम रही। गांव की कहानी और परंपराओं को जिस तरह इस वेब सीरीज में पेश किया गया है,वह देश के साथसाथ विदेशी दर्शकों को भी खासा पसंद आएगा।

नेगेटिव पॉइंट्स:

“दुल्हनिया बीड़ी वाली” की कहानी भले ही काफी जबरदस्त हो,लेकिन इसमें कुछ कमियां भी देखने को मिलती हैं। रोहन का वह दोस्त जो अचानक सीरीज के तीसरे एपिसोड में गायब हो जाता है उसकी जानकारी सीरीज में नहीं दी गई,जो अंत में अधूरा-सा लगता है। कहानी में कई थ्रिलिंग सस्पेंस डाले गए हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें बिल्ड-अप करना चाहिए था,वैसा नहीं हो सका जिसके कारण यह थोड़ा निराश करता है।

निष्कर्ष:

अगर आपने पहले अल्ट बालाजी की बोल्ड वेब सीरीज देखी हैं,तो उनकी यह हॉरर सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। भले ही बोल्ड और हॉरर में काफी अंतर हो लेकिन जिस तरह अल्ट बालाजी अपनी कहानियों को पेश करने में माहिर है ठीक उसी तरह इस वेब सीरीज में भी उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।

यह आपको शुरू से अंत तक स्क्रीन पर बांधे रखने में कारगर साबित होती है। हालांकि बीच बीच में कुछ बोल्ड सीन भी डाले गए हैं जिसके कारण आप इस शो को अपनी फैमिली के साथ न देखें तो बेहतर होगा।

READ MORE

हॉरर और थ्रिलर ऐसा कि रिलीज के 10वें दिन ही कर दी गई बैन

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now