The Devils Lair Pemukiman Setan review:हॉरर और थ्रिलर ऐसा कि रिलीज के 10वें दिन ही कर दी गई बैनहॉरर थ्रिलर एक्शन और डार्क फेंटेसी से भरपूर एक इंडोनेशियाई फिल्म जिसे थिएटर रिलीज के दसवें दिन ही बैन कर दिया गया था ।
क्योंकि फिल्म में इतने ज्यादा ब्रूटल सीन्स दिखाए गए थे जो पेरेंटिंग गाइडेंस के लिए ठीक नहीं थे। 9 नवंबर 2024 को यह फिल्म रिलीज की गई थी जो अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंडोनेशिया के साथ-साथ इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज में भी अवेलेबल है।
अगर आपको हॉरर थ्रिलर और डार्क फेंटेसी वाली फिल्म देखना पसंद है जिसमें ब्रूटैलिटी के लेवल के आगे एनिमल जैसी फिल्मों की कोई गिनती ही न हो तो यह फिल्म आपके लिए है। फिल्म की ब्रूटैलिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यूए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म में दिखाए गए थ्रिलिंग और ब्रूटल सीन्स की वजह से गवर्नमेंट की तरफ से फिल्म को बैन करना पड़ा।
आईए जानते हैं इंडोनेशिया में बनी फिल्म की कहानी के बारे में। क्या है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए, साथ ही हम ये भी जानेंगे कि आखिर कौन से वो सीन्स हैं जिसकी वजह से गवर्नमेंट को इस फिल्म को बैन करना पड़ा।
पेमुकिमान सेटन स्टोरी:
इस फिल्म की कहानी की शुरुआत, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 35 मिनट का है, फिल्म की मेन फीमेल कैरेक्टर से होती है जो आर्थिक तंगी से बुरी तरह से जूझ रही होती है। जिससे निपटने के लिए उसके दिमाग में एक आइडिया आता है और वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक चोरी करने का प्लान बनाती है।
चोरी का यह प्लान सभी मुश्किलों का हल मानकर बनाया जाता है लेकिन किसी को नहीं पता था कि जिसे यह लोग मुश्किलों का हल समझ रहे हैं वह कई और नई और जानलेवा परेशानियों को साथ लेकर आ रहा है।
उससे पहले सब कुछ ठीक चल रहा होता है जब तक पुराने घर में चोरी के दौरान एलीन, गनी फित्रा और ज़िया को उस पुराने घर में बेड़ियों में बंधी एक मजलूम औरत नहीं मिलती है। जैसे ही ये लोग उस औरत को जंजीरों में जकड़ा हुआ पाते हैं तो यह तीनों इस औरत को कैसे छुड़ाने की सोचते हैं।
बस इसके बाद से कहानी में नए ट्विस्ट और टर्न्स शुरू हो जाते हैं जो कहानी को सुपरनैचुरल हॉरर के साथ जोड़ते हैं। जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए अगर आप हॉरर थ्रिलर डार्क फेंटेसी जोनर को पसंद करने वाले हैं।
पेमुकिमान सेटन के आपत्तिजनक सीन:
सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर और फैंटेसी का एक बेजोड़ मिश्रण जो आपको साइकोलॉजिकली टारगेट करता है। दरअसल तहखाने में कैद उस औरत को छुड़ाते ही उसके साथ कैद जानलेवा बुरी शक्तियां भी आजाद हो जाती हैं
और उसी बुरी शक्ति को खत्म करने के लिए कई तरह के क्रियाकलाप किए जाते हैं जो भयानक होने के साथ-साथ दिल को दहला देने वाले होते हैं। जैसे एक जिंदा महिला का सर उसके जीते जी धड़ से अलग करना और तड़पा-तड़पा कर उसकी जान लेना। साथ ही जिस तरह से खून बहता हुआ दिखाया गया है, आप चाहे जितने भी मजबूत दिल वाले क्यों न हों, इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी:
चार्ल्स गूसाली के द्वारा डायरेक्टेड यह इंडोनेशियाई फिल्म, जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है, जिसे इंट्रेस्टिंग स्टोरी लाइन के साथ बनाया गया है लेकिन अगर कहा जाए कि कुछ बहुत खास या फिर यूनिक है इस फिल्म में तो ऐसा कुछ नहीं है। मुख्य कलाकारों में मौडी (एलीन), अडिंडा थॉमस (सुकमा), मोहम्मद दफ्फा (फित्रह), अशीरा ज़मीता (ज़िया डेल्लीअना) आदि बेहतरीन कलाकार दर्शन को मिलेंगे।
निष्कर्ष:
एक ऐसी फिल्म जिसकी ब्रूटैलिटी उस लेवल की है जिसका मुकाबला अच्छी-अच्छी हॉरर थ्रिलर फिल्में नहीं कर पाती हैं, अगर आपको भी ऐसी फिल्में देखना पसंद है तो डर और थ्रिल से भरी यह फिल्म आप एक बार ट्राई कर सकते हैं जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है।
READ MORE
रामचरण की ‘पेड्डी’ तोड़ देगी रंगस्थलम और उप्पेना के रिकॉर्ड?