ये तीनो फिल्मे सोनी लिव और नेटफ्लिक्स पर मचाएगी तहलका

Dragon Court Pravinkoodu Shappu OTT Release

ड्रैगन मूवी (Dragon)

अश्वथ मारिमुथु के निर्देशन में बनी ड्रैगन फिल्म जिसके मुख्य किरदारों में प्रदीप रंगनाथन,अनुपमा परमेश्वरन,कयादु लोहार जैसे कलाकार दिखायी देंगे।

प्रदीप रंगनाथन ने अपनी पिछली फिल्म लव टुडे से नए दर्शकों को खुद से जोड़ा था, अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदीप ने अपना खुद का फैन बेस बनाकर ये साबित किया कि अगर आपके पास टैलेंट है, तो हीरो बनने के लिए रंग रूप बॉडी की जरूरत नहीं पड़ती। लव टुडे का बजट था सिर्फ पांच करोड़ का और इसने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Filmydrip

ड्रैगन ओटीटी रिलीज

डिजिट.इन के अनुसार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी है।नेटफ्लिक्स अपनी इस फिल्म को तमिल,कन्नड़,मलयालम,तेलुगु, हिंदी भाषा में 21 मार्च से स्ट्रीम करेगा

कोर्ट (Court)

अभिनेता नानी की प्रोडक्शन कंपनी वॉलपोस्टर सिनेमा (Wallposter Cinema) के द्वारा फिल्म ‘कोर्ट’ को 14 मार्च से रिलीज कर दिया गया है। कोर्ट फिल्म के मुख्य कलाकार में प्रियदर्शी पुलिकेकला,हर्ष रोशन,श्रीदेवी शिवाजी देखने को मिलते हैं। कोर्ट को अभी सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज़ लीज किया गया है।

पर जल्दी ही यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी। गैजेट 360 के अनुसार नेटफ्लिक्स ने कोर्ट के राइट्स 8 करोड़ में खरीदे हैं,और यह इसे तमिल,तेलुगु मलयालम,कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ करेगा। सोशल मीडिया के अनुसार,नानी की प्रोडक्शन कंपनी वॉलपोस्टर सिनेमा ने कोर्ट को 11 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

यहाँ पास्को अधिनियम से प्रताड़ित चंदू की कहानी देखने को मिलती है। चंदू जो एक गरीब परिवार से आता है और छोटी-मोटी नौकरियाँ करता रहता है तभी उसको ‘जबिली’ मिलती है दोनों अच्छे दोस्त हो जाते हैं पर यह बात जबिली के चाचा को बिल्कुल भी पसंद नहीं। जबिली का चाचा जिसका नाम मंगापति है वह चंदू को पास्को अधिनियम के तहत गिरफ्तार करा देता है।

Filmydrip 2

क्या है पास्को एक्ट

पास्को अधिनियम की बात करें तो इसे 18 साल से कम बच्चों के बचाव के लिए बनाया गया है। पास्को को कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण होने से बचाने के लिए बनाया गया है। इस एक्ट के तहत अगर अदालत दोषी ठहराती है तो आरोपी को पांच साल से लेकर उम्र कैद की सजा भी हो सकती है यह डिपेंड करता है कि अपराध कितना संगीन है।

प्रवीनकुडु शप्पू (Pravinkoodu Shappu)

श्रीराज श्रीनिवासन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सौबिन शाहिर,बेसिल जोसेफ,चेम्बन विनोद जोस जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं। बेसिल की इस फिल्म को 16 जनवरी 2025 से मलयालम भाषा में रिलीज़ किया गया था।

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह पता लगा है कि प्रवीनकुडु शप्पू का संभावित बजट लगभग 5 से 6 करोड़ के आस पास का होगा,वही अगर इसके बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखें तो इस फिल्म ने अपने बजट को रिकवर कर लिया है।

प्रवीनकुडु शप्पू रिलीज़ डेट

पर प्रवीनकुडु शप्पू से जितनी उम्मीद की जा रही थी यह उतनी कमाई न कर सकी,फिल्म का प्रमोशन सही ढंग से न होना भी इसकी एक वजह कही जा सकती है।

Filmydrip 3

प्रवीनकुडु शप्पू की ओटीटी रिलीज़ डेट अब फाइनल कर दी गयी है यह फिल्म फाइनली सोनी लिव पर 11 अप्रैल से स्ट्रीम होगी। सोनी लिव प्रवीनकुडु शप्पू को मलयालम,तमिल,तेलुगु,कन्नड़ भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी इसी दिन पर रिलीज़ करेगा।

प्रवीनकुडु शप्पू फिल्म के माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया गया है कहानी एक ऐसे लड़के की है जो उसके ही गाँव में चल रही शराब की दुकान को बंद कराना चाहता है वजह यह है कि इस लड़के के पिता शराब पी कर बीमार पड़ जाते हैं अब यह शराब की दुकान बंद करवा पाता है या नहीं इसका पता तो फिल्म देख कर ही लगेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

60 के आमिर जो 2 बार तलाकशुदा और 3 बच्चों के हैं पिता का 25 साल पुराना रिश्ता बदला तीसरे प्यार में

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment