Don’t Die The Man Who Wants to Live Forever Review: क्या आप भी मरना नहीं चाहते है तो देखे क्या कहती है यह डॉक्यूमेंट्री

Don't Die The Man Who Wants to Live Forever review hindi

6.1 की रेटिंग वाली “डोंट डाई द मैन हु वांट्स टू लिव फॉरएवर” नेटफ्लिक्स की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म जिसका निर्देशन किया है।

क्रिस स्मिथ ने इसके मुख्य कलाकार में नजर आएंगे ब्रायन जॉनसन और मैक डेविस अब इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। कैसी है यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म क्या यह फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं इन्हीं बातों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

Bryan Johnson has dedicated his life to defy aging. How far will he go to live forever?

Don’t Die: The Man Who Wants to Live Forever, from Chris Smith (Fyre, 100 Foot Wave), premieres January 1. pic.twitter.com/U73wzmLv5c— Netflix (@netflix) December 19, 2024

डोंट डाई द मैन हु वांट्स टू लिव फॉरएवर रिव्यू

इस डॉक्यूमेंट्री में हमें एक ऐसे इंसान की कहानी देखने को मिलती है। जो अपनी उम्र को कम करना चाहता है इसके लिए वह 20 लाख डॉलर तक खर्च कर चुका है यह इंसान मरना नहीं चाहता,यह चाहता है कि वह आम इंसान से कहीं ज्यादा लंबी उम्र जिए। इन्हीं सबके चलते वह अपनी बॉडी पर रोजाना नए-नए एक्सपेरिमेंट करता रहता है।

इन सब के चलते बहुत से लोग इसकी आलोचना भी करते हैं लोगों का इसके बारे में ये मानना है कि यह अमीर ज्यादा पैसों के बल पर लंबी उम्र पाना चाहता है यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म एक असल जिंदगी पर आधारित है तो इसमें जो भी कुछ दिखाई दे रहा है वह असल जिंदगी में घटित हो चुका है।

इस पूरी डॉक्यूमेंट्री में हमें ब्रायन जॉनसन की जिंदगी के बारे में दिखाया जाता है जहां इसको इस एक्सपेरिमेंट में शुरुआत में तो बहुत मुसीबतें उठानी पड़ी पर बाद में इनको बहुत बड़ी कामयाबी भी मिली।

पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

पूरी डॉक्यूमेंट्री को सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ते दिखाया गया है। जो किसी भी इंसान को मोटिवेट कर सकती है। जिस तरह से ब्रायन जॉनसन के इस प्रोजेक्ट को फिल्म में डिटेल के साथ दिखाया गया है।

वह देखने में काफी इंटरेस्टिंग है। ब्रायन जॉनसन की “डोंट डाई” नाम की बुक भी मार्केट में उपलब्ध है अगर आपको उनकी जिंदगी के बारे में और भी जानकारी लेना है तो आप इस बुक को लेकर इनके बारे में और जानकारी हासिल कर सकते हैं।

डॉक्यूमेंट्री में किसी भी प्रकार के एडल्ट सीन व वल्गर भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 1 घंटा 28 मिनट की फिल्म आपको कहीं से भी बोर नहीं करेगी। पूरी फिल्म आपको कहानी के साथ बांधे रखती है।

जिस तरह से ब्रायन जॉनसन का इस प्रोजेक्ट को लेकर पागलपन दिखाया गया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि इस इंसान ने एक ऐसे लेवल को क्रॉस कर लिया है की शायद ही इस लेवल को और कोई पार कर सके।

यह पूरी डॉक्यूमेंट्री आपको मोटिवेट करेगी नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो फिल्म का बीजीएम कुछ खास नहीं है कहीं-कहीं पर सीन बेमतलब थोड़े लंबे खींचे गए हैं।

निष्कर्ष

अगर आपको इस तरह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखना पसंद है। तो यह डॉक्यूमेंट्री आपके लिए ही बनाई गई है। डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई सभी चीजें असल जिंदगी से प्रेरित हैं।

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि आपको कोई ऐसी दवा मिल जाए जिसे खाकर आपकी जिंदगी औरों के मुकाबले बढ़ जाए तब इन सब सवालों के जवाब आपको इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिल जाएंगे हमारी तरफ से इस डॉक्यूमेंट्री को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ठुकरा के मेरा प्यार जैसा टीवी शो बिल्कुल फ्री,यू ट्यूब पर।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment