Don’t Come Home Drama Review In Hindi:एक थाई ड्रामा जिसके टोटल 6 एपिसोड है, नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है।
इस शो की कहानी एक्शन क्राइम हॉरर थ्रीलर सस्पेंस और साइंस फिक्शन पर बेस्ड होने वाली है।जिसमें आपको एक माँ और बेटी की कहानी मुख्य रूप से दिखाई जाएगी। कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है जिसमें एक क्राइम की जाँच के दौरान कई रहस्यों के पर्दे खुलते है।
आइये जानते है इस शो की कहानी के बारे में कैसी है शो की कहानी क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।
शो की कहानी –
शो की कहानी वैरी वारी नाम की एक माँ से शुरू होती है जो अपने पति के अत्याचार से परेशान होकर अपने ही घर को छोड़ने पर मजबूर हो जाती है वो भी अपनी 6 साल की बेटी को लेकर।
अब ये दोनों जंगल में बने अपने घर में पहुंच जाती है जहाँ 30 साल पहले वैरी रहा करती थी अपनी माँ के घर में रहने के लिए जाना उस छोटी बच्ची को बहुत डरावना एहसास कराता है और वो अपनी माँ (वैरी) से अपने डर को शेयर भी करती है लेकिन वैरी भी मजबूर होती है उसके आगे कोई और चारा नहीं है रहने के लिए।
कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है हॉरर और सस्पेंस बढ़ता रहता है। एक दिन अचानक से वैरी की बेटी मिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है जिसे ढूंढने के लिए पहले वैरी हर तरह के प्रयास करती है उसके बाद पुलिस जाँच के लिए बुलाई जाती है। पूरी इन्वेस्टीगेशन बहुत ही इंट्रेस्टिंग मोड लेलेती है। आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।
जिस तेह जाँच आगे बढ़ती है उस पुरानी हवेली से जुड़े कई राज सामने आते है जो लोगों की नज़रों में पहले से ही एक हाउनटेड हवेली के रूप में जानी जाती है।
मिन के गायब होने के पीछे क्या राज था और उस पुरानी हवेली में किस तरह की शक्तियाँ राज करती है जो उस घर में वैरी और मिन को रुकने नहीं डे रही है इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।जिसके सभी एपिसोड नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिये गए है।
इस शो को देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा टाइम नहीं देना होगा टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ सिर्फ 30-35 मिनट की है।ये शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा जो काफी अच्छी की गई है। शो को आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है बस बीच में एक दो किसिंग सीन्स देखने को मिलेंगे जिन्हें आपको एडजस्ट करना होगा।
एक बेहतरीन शो है जिसके शुरुआत के दो एपिसोड आपको पूरा मजा देने वाले है।फिल्म की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है एक ही फिल्म में कई तरह के जोनर को मिक्स अप करना जो शो को बहुत ही यूनिक और इंट्रेस्टिंग बनाता है।
शो में आपको खूब सारा ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे जो शो को आपके साथ बांध कर रखेंगे। शो में आपको बेस्ट डायरेक्शन देखने को मिलेगा जो शो के स्केरी और हॉरर सीन्स को बेहतर बनाता है।एक्टर्स की एक्टिंग और कैमरा वर्क सब सॉलिड है जो शो को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है।
निष्कर्ष:अगर आपको एक अच्छा शो देखना पसंद है जिसमें हॉरर, सस्पेंस, मिस्ट्री, थ्रीलर और साइंस फिक्शन जैसे सभी एलिमेंट देखने को मिलें तो आप इस शो को ज़रूर देख सकते है। ये एक मस्ट वॉच शो की केटेगरी में आने वाला शो है जिसे मेरी तरफ से 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है।