Bloody Beggar review in hindi:तमिल सिनेमा इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘ब्लडी बेगर’ है इस फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह ड्रामा और कॉमेडी कैटेगरी में आता है।
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह फिल्म एक भिखारी की इच्छा शैली के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म का निर्देशन ‘एम शिव बाला’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2019 में आई फिल्म ‘विजय वर्मा’ का डायरेक्शन किया था।
அன்பு நண்பர் இயக்குநர் @Nelsondilpkumar அவர்களின் FILAMENT PICTURES தயாரிப்பில் வெளிவரும் BLOODY BEGGAR திரைப்படம் பெரும் வெற்றியடைய வாழ்த்துக்கள். ❤️ வாழ்த்துக்கள் @Kavin_m_0431 உங்கள் கனவுகளும் இலக்குகளும் உங்கள் உழைப்பின் வழி சாத்தியமாகட்டும் 💐💐 pic.twitter.com/hM8OfqLiS8
— Mari Selvaraj (@mari_selvaraj) October 31, 2024
कहानी-स्टोरी की शुरुआत एक भिखारी की ज़िंदगी से शुरू होती है जिसका किरदार मशहूर तमिल एक्टर ‘केविन’ ने निभाया जिनकी कॉमिक टाइमिंग देखकर आपको मज़ा आने वाला है।
फिल्म की कहानी का फोकस एक भिखारी पर है जिसकी इच्छा है कि वह बड़े महल में जाकर वहां की जिंदगी का अनुभव करे और इसी अनुभव को प्राप्त करने के लिए वह एक बड़े से महल में घुस जाता है और इस महल की आलीशान जिंदगी देखकर भौचक्का रह जाता है।
इसके बाद कहानी में बहुत सारा ट्विस्ट देखने को मिलता है साथ ही फिल्म के कॉमिक एलिमेंट इस फिल्म को और भी ज्यादा मनोरंजक बना रहे हैं।
Showtime – #BloodyBeggar 🍿
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) October 31, 2024
Expecting a Good comedy thriller from Kavin😀 pic.twitter.com/3PE8Grqf0a
पर अगला ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब महल के असली मालिकों को पता चल जाता है कि उनके महल में कोई अंजान आदमी घुस आया है। अब देखना यह है कि वह भिखारी इस महल में क्या-क्या अनुभव करता है और साथ ही उस महल वाले उसे कैसे पकड़ते हैं यह सब देखने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
खामियां-फिल्म की सबसे बड़ी कमी यह है कि मूवी आपने फर्स्ट हाफ में थोड़ी ज्यादा मनोरंजन दिखाई देती है तो वहीं इसका सेकंड हाफ थोड़ा स्लो है।
फिल्म की दूसरी कमी यह है कि इसके बाकी की किरदारों पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है और भिखारी के कैरेक्टर पर पूरा फोकस करने की कोशिश की गई है। जिससे यह फिल्म के लिए एक बड़ा डिसएडवांटेज साबित होगा क्योंकि बाकी किरदार भी उतने ही डेडीकेशन के साथ फिल्म में काम करते नजर आ रहे हैं।
खूबियां-बात करें इस फिल्म की खूबियों की तो इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस फिल्म की स्टोरी बाकी फिल्मों की स्टोरी से काफी अलग नजर आती है।
जहां आपको एक भिखारी के जीवन को खुलकर दिखाया गया है और उसकी रोज मर्रह की जिंदगी में कितनी सारी कठिनाइयां आती हैं इसका भी आप अनुभव कर सकेंगे।
#BloodyBeggar First half – PASSABLE so far🤝
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) October 31, 2024
– Takes 40 mins to establish the plot & a lot of characters !!
– First 20 mins were Fun filled with Beggar portion😀, after that the castle portions comes
– #Kavin is super fitting the character with his zone👌😁
– Moves into the… pic.twitter.com/jGBpmJpCEs
फिल्म की दूसरी खूबी की बात करें तो फिल्म में कॉमेडी कांबिनेशन काफी अच्छे से दिखाया गया है। वहीं इसके किरदारों की बात करें तो वह भी काफी मनोरंजक नजर आ रहे हैं जिससे दर्शको को और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
फाइनल वर्डिक्ट-अगर आपको कॉमेडी और ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आप इसे जरूर रिकमेंड कर सकते हैं। फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होने देगी।
क्योंकि इस फिल्म की एक बड़ी खूबी यह भी है कि इसमें किसी भी प्रकार का एडल्ट एलिमेंट देखने को नहीं मिलता जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं और अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। वही इस फिल्म में केविन के किरदार को काफी ज्यादा अलग तरीके से दिखाया गया है।
जहां पर जहां एक तरफ आप एक भिखारी के किरदार को देखेंगे वहीं दूसरी तरफ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से चेंज होते हुए दिखाया गया है।
READ MORE
साऊथ की ये फिल्म देगी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को कड़ी टक्कर