Don 3 Release Date and shooting update: एक्सेल एंटरटेनमेंट की ओर से आने वाली नई फिल्म “डॉन 3″ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ” और ‘डॉन 2’ में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने काम किया था।
हालांकि इस बार उड़ती उड़ती खबरें निकलकर सामने आईं कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के कर्ताधर्ता फरहान अख्तर जब डॉन 3 की कहानी लेकर शाहरुख के पास गए तो उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया,क्योंकि उन्हें डॉन 3 की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई।

इसके बाद डॉन फिल्म वाला किंग खान का रोल बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को दे दिया गया,जिनके साथ नजर आएंगे एक्टर विक्रांत मैसी। रिसेंटली फिल्म डॉन 3 से जुड़ी हुई एक अहम खबर निकलकर सामने आई है,जिसमें फिल्म की “रिलीज डेट” का खुलासा किया गया है।
फिल्म डॉन 3 रिलीज डेट हिंदी:
सोर्सेज के मुताबिक डॉन 3 में रणवीर सिंह मुख्य रोल में नजर आएंगे,साथ ही डॉन 3 में कियारा आडवाणी भी देखने को मिलेंगी। हालांकि वर्तमान समय में कियारा आडवाणी ने एक खूबसूरत सी बच्ची को जन्म दिया है,जिसके कारण वह फिलहाल डॉन 3 की शूटिंग में शामिल नहीं हो सकतीं।
इसी के चलते फिल्म की शूटिंग को इसी साल आने वाले सितंबर महीने में शुरू किया जा सकता है,साथ ही डॉन 3 रिलीजिंग डेट की बात करें तो यह साल 2026 में देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एक्सेल एंटरटेनमेंट के मालिक फरहान अख्तर,

इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 120 बहादुर की शूटिंग में बिजी हैं। उनके द्वारा यह कन्फर्म किया गया है कि फिल्म डॉन 3 की शूटिंग सितंबर से शुरू हो सकती है, क्योंकि तब तक कियारा आडवाणी और डायरेक्टर फरहान अख्तर भी फ्री हो जाएंगे।
डॉन 3 को लेकर फरहान अख्तर की प्रतिक्रिया:
जब भी मीडिया इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर से उनकी आने वाली फिल्म डॉन 3 के बारे में पूछा जाता है,तब वह कुछ ना कुछ नया बयान देते हुए नजर आते हैं।
ऐसा ही इस बार भी हुआ जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि डॉन फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्म डॉन 3 एक रिबूट की तरह है, जिसमें नए एक्टर होंगे,जो कि आजकल दर्शकों के दिलों में छाए हुए हैं।
Video credit By: Excel Movies
साथ ही फरहान अख्तर ने इस बात का भी खुलासा किया कि डॉन 3 में पिछली आई दोनों फ्रेंचाइजी की फिल्मों से भी ज्यादा एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा।
READ MORE
Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी
Paro Aarti ka Viral Video: पारो आरती का वायरल वीडियो: अफवाहों का सच।