Do you know Khoj web series is copy of this movie:Zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 दिसंबर 2024 के दिन वेब सीरीज ‘खोज:परछाइयों के उस पार‘ को रिलीज किया गया। जिसमें हमें टोटल 7 एपिसोड देखने को मिले, जिसके हर एक एपिसोड की लेंथ 20 से 30 मिनट के अंतर्गत आती है, तो वहीं शो का जॉनर थ्रिलर और मिस्ट्री से रिलेट करता है।
इस वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से रहस्यों और दिल दहला देने वाले शॉकिंग इवेंट्स को दर्शाती है। पर क्या आप जानते हैं यह पूरी वेब सीरीज एक 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म की कॉपी है। आईए जानते हैं कौन सी है वह फिल्म और उठाते हैं रहस्यों से पर्दे।
फिल्म खोज-
साल 1989 में आई फिल्म ‘खोज‘ जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स: ऋषि कपूर,डैनी और नसीरुद्दीन शाह शामिल थे। जोकि उस समय के हिसाब से सुपरहिट साबित हुई थी।अब चाहे इसका श्रेय फिल्म की कहानी को दिया जाए या फिर इसमें मौजूद एक्टर्स को मूवी सभी मायनों में यूनीक थी।
अब साल 2024 में इसी कहानी को उठाकर और रीमेक का ठप्पा लगाकर zee5 की वेब सीरीज खोज को रिलीज किया गया। हालांकि इस सीरीज की कहानी हूं बहू ऋषि कपूर की फिल्म से ही उठाई गई है।
जो की रिलीज होने के एक सप्ताह के बाद भी चर्चाओं में बनी हुई है। अगर कुछ किरदारों को हटा दिया जाए तो सभी कैरेक्टर्स भी फिल्म खोज जैसे ही दिखाई देते हैं।
वेब सीरीज में एक्टर्स का परफॉर्मेंस-
फिल्म खोज में मुख्य किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था। तो वहीं दूसरी ओर वेब सीरीज के मुख्य रोल में शारिब हाशमी और अनुप्रिया गोयंका नज़र आते हैं। अगर बात की जाए एक्टर्स की परफॉर्मेंस की, तो ऋषि कपूर जैसे गोल्डन एक्टर की तरह एक्टिंग’ कोई भी नहीं कर सकता।
हालांकि शारिब और अनुप्रिया सीरीज में अपना हंड्रेड परसेंट देते हुए दिखाई देते हैं, पर फिर भी उस 90के दशक के लेवल का रहस्य नहीं क्रिएट कर पाते।
क्या देखने को मिल मिलेगा? सीरीज का दूसरा पार्ट-
दर्शकों द्वारा जिस तरह से खोज सीरीज को रिस्पांस मिल रहा है उसे देखते हुए तो यही कयास लगाए जा सकते हैं, कि जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म Zee5 इसका अगला सीजन भी जरूर लाएगा। और यह भी निश्चित है,कि इस बार शो में बड़े कलाकारों की एंट्री भी हो सकती है।