Do Patti:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 25 अक्टूबर को एक क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन ड्रामा फिल्म रिलीज़ की गई है जिसमें आपको मुख़्य भूमिका में काजोल,कृति सेनन और शाहीर शेख नजर आएंगे इनके आलावा तन्वी आज़मी,विवेक मुशरन,बृजेन्द्र कला आदि कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म के डायरेक्टर है शशांक चतुर्वेदी,फिल्म की कहानी के लेखक है कनिका ढिल्लन। इस फिल्म में कृति सनन और काजोल की जोड़ी पूरे 9 साल बाद एक साथ नजर आ रही है इससे पहले इन दोनों की जोड़ी साल 2015 में दिलवाले फिल्म में नजर आई थी।आपको बता दे कृति सनन ने ही इस फिल्म को प्रोडूस किया है और ये फिल्म इनके प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म है।
इस फिल्म को रिलीज तो ott प्लेटफार्म पर किया गया है लेकिन बनाया बिलकुल थिएटर्स रिलीज की तरह गया है जिसमें आपको कई सॉन्ग्स भी देखने को मिलेंगे और सभी सॉन्ग्स बढ़िया है जो आपको अच्छा इंटरटेन करेंगे। फिल्म की टोटल लेंथ है 2 घंटा 6 मिनट जिसमें से 20-25 मिनट का आपका टाइम म्यूजिक में ही चला जाता है बाकी का टाइम इन्वेस्टीगेशन से जुड़े तथ्यों को जानने में। कहानी इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जो आपको लास्ट तक इंगेज करके रखेगी।
फिल्म की कहानी –
इस क्राइम एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो जुड़वा बहनों पर आधारित है जो एक क्राइम की इन्वेस्टीगेशन में शक का जरिया बनती है।दोनों बहनें कुछ छुपाने की कोशिश करती है जिसे इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर सबके सामने लाने की कोशिश में लगी होती है। अब फिल्म में ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि जीत किसकी होगी जुड़वा बहनो के छुपाने के प्रयासों की या फिर इन्वेस्टीगेटर की जो सच्चाई को सामने लाना चाहती है।
कृति सनन दो जुड़वा बहनो,सौम्या और शैली के रोल में नजर आएंगी वहीं काजोल “वी जे विद्या” एक क्राइम इन्वेस्टीगेटर के रोल में नजर आएंगी। वी जे विद्या एक मर्डर एटेम्पट के केस को सॉल्व कर रही होती है। फिल्म की पूरी कहानी बस इसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने से शुरू होती है और उसी मर्डर केस पर खत्म हो जाती है।
कैसा है प्रोडक्शन वर्क –
ये फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है तो उस हिसाब से आपको फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।जिस तरह से चीज़ों को रिप्रेजेंट किया गया है आप कहानी से लास्ट तक जुड़े रहना चाहेंगे।कहानी के रनिंग टाइम से आप पूरी तरह से सेटिसफाई रहेंगे जो कुछ भी हो रहा है फटाफट होता हुआ फील होगा आपको जरा सी भी टाइम की बर्बादी नहीं महसूस होगी। जो भी हो रहा है आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करते हुए ही आगे बढ़ता है।
एक्टर्स का परफॉरमेंस –
फिल्म में आपको सभी करैक्टर्स अच्छी एक्टिंग के साथ नजर आएंगे काजोल तो एक बेस्ट एक्ट्रेस है ही साथ में कृति ने भी अपना बेस्ट दिया है इस फिल्म में एक्टिंग के मामले में। अगर बात करें बाकी एक्टर्स की तो शाहीर शेख, तन्वी आज़मी सभी ने अच्छा काम किया है।
फिल्म के माईनस पॉइंट्स –
इस फिल्म की मेन एक्ट्रेस काजोल जो एक बेस्ट एक्ट्रेस है लेकिन जिस तरह का कॉप रोल इन्हें फर्स्ट टाइम मिला है उसमे ये कुछ ज़्यादा फिट नहीं बैठ पाई है। एक पैशनेट वीमेन जो केस को सॉल्व कर रही है बीच बीच में इमोशनली डिस्ट्रेक्ट भी हो जाती है। कहानी में आपको एक चीज और थोड़ी फील होगी दोनों बहनों का एक दूसरे के खून के लिए प्यासा होना और फिर एक ही मोमेंट में सारी कहानी का पलट जाना आपको थोड़ा सा निराश कर सकता है।
निष्कर्ष : अगर आपको क्राइम,मिस्ट्री, थ्रीलर इन्वेस्टीगेशन से जुड़ी फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें डोमेस्टिक वाईलेंस को भी दिखाया जाये तो आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है मिस्ट्री को इंट्रेस्टिंग वे में सुलझाते हुए, के इस क्राइम डोमेस्टिक वाइलेंस के पीछे किसका हाँथ है और क्यों। फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है।