Do not watch these three Netflix movies with family:वैसे तो नेटफ्लिक्स पर बहुत सा कंटेंट हर रोज़ हमें देखने को मिलता है,पर यहाँ कुछ ऐसी फिल्मे भी है जो जाने अनजाने में प्ले हो जाती है और बाद में पता लगता है के इन्हे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता था। यहाँ हम आपको बतायेगे नेटफ्लिक्स की वो तीन फिल्मे कौन सी है जिनको आप कभी भी अपनी फैमिली या बच्चो के साथ बैठ कर न देखे।आइये जानते है कौन सी है वो तीन फिल्मे।
शाफ्टेड
यह एक फ्रेंच शो है जिसे अभी जल्दी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है।आपको इसके टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलने वाले है। इस शो में आपको भर भर के एडल्ट कंटेंट देखने को मिलते है जिसे फैमिली के साथ बैठ कर तो बिलकुल भी न देखे,शो की हिंदी डबिंग ठीक है अगर इसकी कहानी की बात करें तो यहां चार लोगो की कहानी पेश की गयी है। इनकी ज़िंदगी में कुछ न कुछ परेशानिया चल रही है।
यह परेशानिया इनकी निजी ज़िंदगी से जुड़े प्यार से कनेक्ट करती है। यहां हर एक एपिसोड में हमें एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है। अब इन सभी चारो दोस्तों की परेशानिया किस तरह से खत्म होती है यह सब जानने के लिए आपको इसे देखना होगा,पर अकेले में।
रनिंग पॉइंट
रनिंग पॉइंट में टोटल 10 एपिसोड है 30 से 25 मिनट के इसके सभी एपिसोड की लेंथ है।यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है। कहानी की हिंदी डबिंग बढ़िया है। कहानी की बात की जाए तो यहाँ एक कारोबारी महिला पर बेस है जिसके भाई का एक दिन अचानक से एक्सीडेंट हो जाता है अब यह महिला के सामने अपने कारोबार को चलाने की ज़िम्मेदारी है। यह किस तरह से अपने कारोबार को बढ़ाती है यही सब यहाँ हमें देखने को मिलेगा।
पर जो सबसे बड़ी बात यहाँ है वो ये है के इसे सिर्फ अकेले में ही देखा जा सकता है क्युकी यहाँ भर-भर के एडल्ट सीन और वल्गर भाषा का इस्तेमाल हुआ है।वेबसिरीज की बात की जाए तो यह शुरू से लेकर अंत तक एंगेजिंग बनी रहती है।
मेडुसा
यह फिल्म अभी जल्दी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स की ओर से उपलब्ध करवा दी गयी है। इसमें टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलते है। हर एक एपिसोड की लेंथ लगभग 40 से 30 मिनट के बीच की है नेटफ्लिक्स के ओर से इसकी हिंदी डबिंग को अच्छे से किया गया है।
कहानी बाबरा नाम की एक लड़की पर है जिसके एक्सीडेंट के बाद इसी पर केस कर दिया जाता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब आपको इस लड़की की असल फैंटसी के बारे में पता लगता है। इसके हर एक एपिसोड में भर भर के एडल्ट सीन है। जिसे फैमिली के साथ तो बिलकुल भी न देखे।
READ MORE
धमाका साउथ पैन इंडिया मे रिलीज़ होंगी कांतारा से लेकर साम्राज्य जैसी बढ़ी फिल्मे
Pariwar Review:अंगूठी में फंसी परिवार की जान।