ओलंपिया मूवीज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनी तमिल लैंग्वेज फिल्म जिसकी शुरुआत एक परफेक्ट जोड़ी और खुशहाल घर के साथ होती है जिसमें नन्हें मेहमान का इंतज़ार बेसब्री है लेकिन हॉस्पिटल में कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से पूरी कहानी उलट पुल्ट हो जाती है। हम बात कर रहे है 20 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म DNA के बारे में।
नेल्सन वेंगटेशन के निर्देशन और सह-लेखन में बनी फिल्म जिसने रिलीज होते ही आईएमडीबी पर 9 स्टार की रेटिंग हासिल कर ली है एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए निमिषा सजायन, रमेश तिलक और अथर्व मुरली जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

इनका साथ निभाते हुए सहायक भूमिका में रिथविका पैननीर्स, करुणाकरण, चेतन, विजी चंद्रशेखर, बालाजी सकथिवेल, सुब्रमण्यम शिवा और पसंगा शिव कुमार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। आइये जानते है कैसी है 2 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।
DNA मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी एक मिसिंग चाइल्ड के चारों ओर घूमती है जो अपने जन्म के समय ही हॉस्पिटल में बदल जाता है। कहानी एक बहुत बड़े क्राइम नेटवर्क को हमारे सामने एक्सप्लोर करने का काम करती है।इसके साथ ही ये भी दिखाया जाता है कि कैसे एक न्यू मॉम पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुज़रती है। असली कहानी की शुरुआत आनंद के करैक्टर के साथ होती है जिसका रोल प्ले करते हुए अथर्व जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

जो एक एल्कोहलिक वांड्रर है। इसकी पत्नी के रोल में निमिशा जैसी बेहतरीन कलाकार दिव्या के रोल में देखने को मिलेंगी। यह दोनों शादी के बाद एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब अस्पताल में दिव्या को एक बच्चा दिया जाता है जिससे जुड़ी मिसिंग चाइल्ड वाली स्टोरी आपको इसमें देखने को मिलेगी जो आपके दिमाग को पूरी तरह से घुमा देगी।
मिसिंग केस को इन्वेस्टिगेट करते हुए बालाजी सकथिवेल जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जो इस फिल्म में चिन्नास्वामी का रोल प्ले कर रहे हैं। क्या चिन्नास्वामी इस मिसिंग केस को सुलझा पाएंगे, और इन्वेस्टिगेशन करते समय कौन-कौन से गहरे राज सामने आएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के माईनस और प्लस पॉइंट्स:
ये एक एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसमें इंट्रस्टिंग कहानी के साथ बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी देखने को मिलेगी।कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही स्ट्रांग्ली किया गया है जिसकी वजह से आप हर एक कैरेक्टर के साथ कनेक्ट हो जाएंगे।
लेकिन उसके साथ फिल्म में कुछ माइनस पॉइंट भी है जैसे की अननेसेसरी ब्रेकअप मोमेंट्स को दिखाना उसके साथ ही फिल्म देखते समय आपको टीवी सीरियल जैसी वाइब आना। लेकिन फिर भी कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है जो आपको पूरी तरह से जोड़ कर रखेगी।
निष्कर्ष:
अगर आप एक्शन और इमोशंस के बैलेंस वाली एक बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। जिस तरह से एक न्यू मॉम के पोस्टपार्टम को दिखाया गया है ज़्यादातर दर्शक कहानी से कनेक्ट फील करेंगे।फिल्म में आपको सभी करैक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने कों मिलेगी उसके साथ ही बेस्ट टेक्निकल एस्पेक्ट भी है जो इस फिल्म कों खास बनाते है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Thalapathy Vijay Jana Nayagan: थलपति विजय की आखिरी फिल्म जननायगन,रिलीज डेट और अपडेट”