Disney Plus Hotstar पर Kay Kay Menon Special Ops season 2 स्पाई थ्रलर को लेकर इस महीने आरहा है

Disney Plus Hotstar Special Ops season 2

Disney Plus Hotstar Special Ops season 2:स्पाई थ्रलर के जोनरा में नीरज पांडे एक अलग तरह के ही डायरेक्टर है। इनकी फिल्म बेबी हो या नाम शबाना सभी फिल्मे कमाल की रही है। Special Ops season 2 का इंतज़ार काफी लम्बा होता नज़र आरहा है दर्शक ये जानने के लिए बेक़रार है के ये शो कब तक रिलीज़ होगा Special Ops स्पाई थ्रलर शो है जिसमे हमें के के मेनन देखने को मिलते है। Special Ops 1.5 की कहानी बहुत ग्रिपिंग थी। शो में हमें हिम्मत सिंह की कहानी देखने को मिली थी।

Special Ops season 2 तक में हमें इस बार सीजन वन के कलाइमेक्स से सीजन २ की शुरुवात होती दिखाई देगी। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी हमें इस शो की शूटिंग अच्छे-अच्छे लोकेशन पर देखने को मिलने वाली है। अभी इस शो का प्रोडक्शन वर्क ने फ़ाइनल स्टेज पकड़ लिया है। और Special Ops season 2 को आप Disney Plus Hotstar पर इस साल के अंत में यानि 2024 के दिसंबर के महीने में देख सकेंगे।

2023 का दिसंबर ही वो महीना होने वाला है जब हमें Disney Plus Hotstar पर Special Ops का season 2 देखने को मिलेगा। लोगो का पहले ये मानना था के स्पेशल ऑप्स सितम्बर 2023 में देखने को मिलेगा पर अब सितम्बर में हमें Disney Plus Hotstar पर भुवन बाम का शो ताज़ा खबर का सीजन २ देखने को मिलने वाला है। अब स्पेशल ऑप्स के दिसम्बर में आने के चांस इस लिए भी है क्युकी इससे पहले हमें Disney Plus Hotstar पर क्रिमनल जस्टिस का सीजन ४ देखने को मिलेगा । क्रिमनल जस्टिस के सीजन ४ के बाद एक दो सीरीज और रिलीज़ होगी और इसके बाद हमें स्पेशल ऑप्स देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े

सोनम कपूर अपनी प्रेगनेंसी के बाद एक बार फिर से दिखेगी बड़े परदे पर फिल्म बैटल फार बिटोरा में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment