महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी भाषा को लेकर विवाद में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने अपने बयान में कहा था कि गरीबों को मारना तो आसान है, मैं भी मुंबई महाराष्ट्र में रहता हूं आप मुझे यहां से भगा कर दिखाइए। एनडीटीवी को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में निरहुआ ने बताया कि महाराष्ट्र में जो राजनीति की जा रही है, वह एक घटिया राजनीति की परिभाषा है।
हमारे भारत की यह खूबसूरती रही है कि यहां अलग-अलग भाषा, जाति, धर्म के लोग साथ ही अलग-अलग तरह की परंपराओं को मानने वाले एक साथ मिलजुल कर रहते हैं और काम भी करते हैं। निरहुआ की नई भोजपुरी फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन में वह अभी लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सिर्फ भोजपुरी भाषा बोलने वाले ही काम नहीं कर रहे हैं,

हमारी फिल्म की कास्ट से लेकर क्रू मेंबर तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के साथ-साथ महाराष्ट्र के लोगों ने भी मिलकर काम किया है। अपनी बात को पूरा करते हुए दिनेश लाल यादव कहते हैं कि इस गंदी राजनीति को स्वीकार न करते हुए देश के लोगों को इनका जवाब देना चाहिए। यह हम सभी को तोड़ने की राजनीति है, जोड़ने की नहीं।
दिनेश लाल यादव की नेटवर्थ
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, जो निरहुआ के नाम से भी जाने जाते हैं ने 2024 में जब लोकसभा चुनाव में उतरे थे तब अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में बताया, जो लगभग 9 करोड़ रुपये के करीब थी। यह अपनी एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके साथ ही मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जाती है, एक करोड़ की कृषि भूमि कई लग्जरी गाड़ियां जैसे रेंज रोवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और बाइक भी शामिल हैं। अन्य संपत्तियों में 16 लाख रुपये के सोने-चांदी, 4 लाख रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये के शेयर, और 7 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी शामिल है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
When will Panchayat Season 5 be released: जानिए पंचायत सीजन 5 कब आएगा