Dimpal kapadia birthday 2025: कभी सैफ की मां बनी तो कभी बनी अक्षय की मां डिम्पल कपाड़िया मनाने जा रही 68वा जन्मदिन

by Anam
Dimpal kapadia birthday and movies

Dimpal kapadia birthday and movies:बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने महज़ 16 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इन्होंने अपनी जवानी के दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्में की और आज भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।डिंपल कपाड़िया का जन्म 8 जून 1957 में हुआ था और 2025 में वह अपना 68वा जन्मदिन मनाने जा रही है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनकी उन फिल्मों के बारे में जिसमें वह मां के किरदार में नजर आई।

दबंग:

साल 2010 की फिल्म दबंग जो सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है और इसे अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था।इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया ने सलमान खान की मां का दमदार किरदार निभाया था।इनके साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थी।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सुपरहिट साबित हुई थी।

पटियाला हाउस:

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित पटियाला हाउस एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म थी जो साल 2011 में आई थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा नजर आए थे।फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार की मां का रोल प्ले किया था।जो तारीफ के लायक था।फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

कॉकटेल:

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म कॉकटेल साल 2012 में आई थी जो एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पदुकोण सैफ अली खान और डायना पेंटी नजर आए थे।इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया ने सैफ अली खान की मां का किरदार निभाया था जो बेहद मनोरंजक ,इमोशनल और मजेदार था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Dimpal Kapadia Birthday And Movies

PIC CREDIT INSTAGRAM

इन फिल्मों के अलावा भी डिम्पल कपाड़िया भले बतौर मुख्य किरदार फिल्मों में नजर न आई हो पर अभी भी फिल्मों में एक्टिव है।वह 2020 में अंग्रेजी मीडियम में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में,2023 में पठान फिल्म में रॉ की प्रमुख नंदिनी अग्रवाल और 2021 में द टेनेंट में प्रिया सिंह की भूमिका में नजर आई है।इन सब के अलावा भी वह कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाकर बॉलीवुड में सक्रिय है।

READ MORE

Housefull 5 Movie Review: हाउसफुल 5 कॉमेडी से फुल है या फिर खाली? जानें।

Raees and Bajrangi Bhaijaan Eid ul Adha Special: इस बकरा ईद देखे शाहरुख,सलमान की ये दो फिल्मे आँखों को सुकून और दिमाग को सन्देश देती,मनोरंजन का डोज़ करेंगी दुगना

Rana Naidu 2 Ashish chanchlani: राणा दग्गुबाती की सीरीज राणा नायडू 2 में दिखी यूट्यूबर आशीष चंचलानी की झलक

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now