दिलजीत दोसांझ पंजाबी 95,-
दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म को काफी रोकने की कोशिश की गई थी। अब इस फिल्म के 100 सीन काटने के बाद सेंसर बोर्ड ने ईसे रिलीज करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि सीन कटने के बाद भी इसके मेकर ने एक बहादुरी भरा फैसला लिया और इसे सिनेमाघर में ही रिलीज करने का फैसला किया है। जिसकी कहानी बहुत ही गंभीर विषय पर बनाई गई है।
दलजीत दोसांझ की इस फिल्म का नाम पंजाब 95 है जो कि जसवंत सिंह कालरा की बायोपिक होने वाली है। इन्होने ऐसे पुलिस ऑफीसरों का पर्दाफाश किया था जिन्होंने बिना मतलब बेवजह बहुत सारे लोगों की हत्याए की थी।
कहानी में डिटेल से समझाया है कि किस तरह जसवंत सिंह कालरा ने उस स्कैम का पर्दाफाश किया।दिलजीत दोसांझ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह बताया कि वह अपनी फिल्म पंजाबी 95 को फरवरी माह में रिलीज करने जा रहे हैं
पंजाब 95 दिलजीत दोसांझ ने बहुत मेहनत की है इन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन इस तरह से किया जिससे कि वह हूं बहू जसवंत सिंह कालरा जैसे दिखाई दे।
कामागाटा मारू
कामागाटा मारू में आजादी के पहले की कहानी दिखायी गयी है,जहां सिख समुदाय के कुछ लोगों ने एक जहाज पर बैठकर अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की कहानी को गड़ा था। यह एक असल घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे इतिहास के पन्नों दोबारा से खुलते दिखाई देंगे।
यह हमारे इतिहास का बहुत बड़ा हिस्सा और गवाह बनने वाली है अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि यह फिल्म कब तक रिलीज किया जाना है अनुमान यही है की इसे जून के महीने में सिनेमाघर में रिलीज़ कर दी जायगी।
धुरंधर
धुरंधर में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रणवीर सिंह मुख्य अभिनेता के तौर पर दिखाई देंगे रणवीर सिंह धुरंधर में पंजाबी कलाकार के रूप में नजर आएंगे रणबीर के सरदार वाले फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते दिखाई दे रहे हैं।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के जैसे ही फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने भी जो दाढ़ी रखी है वह असली है और यह इसलिए क्युकी इन्हे यह फिल्म रियलिस्टिक बनाना है। 2025 के अंत में धुरंधर फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिल जाएगी धुरंदर एक पंजाबी फिल्म तो नहीं है पर हां रणवीर सिंह इसमें एक पंजाबी कैरेक्टर को प्ले करते दिखाई देंगे जिसे हिंदी में ही रिलीज किया जाना है।
READ MORE
जनवरी के महीने में देखें साउथ की सात फिल्में हिंदी डब्ड में।