भारत में स्थित पंजाब राज्य के सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ, जिन्हें अपनी जबरदस्त और प्यारी आवाज के लिए दुनिया भर में जाना जाता है,जो कि सिंगिंग के साथ साथ एक्टिंग में भी माहिर हैं, बीते दिनों उनकी फिल्म डिटेक्टिव शेर दिल ZEE5 OTT पर रिलीज हुई। और अब दिलजीत की नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर अमर हुंदल की आने वाली नई पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 की, जिसे लेकर दिलजीत पूरे देश में काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि इस चर्चा का कारण दिलजीत दोसांझ नहीं, बल्कि सरदार जी 3 की कास्ट है,जिसमें पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर,डैनियल ख्वार,नासिर चिन्योती और सलीम अलबेला भी शामिल हैं। इन्हीं पाकिस्तानी कलाकारों के कारण यह पूरा विवाद सर चढ़कर बोल रहा है।
खबरें यहां तक आ रही हैं कि “दिलजीत की मूवी सरदार जी 3” को भारत में बैन कर दिया जाएगा। साथ ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) द्वारा भी दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि रिलीज से पहले दिलजीत दोसांझ द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी कि पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म से हटा दिया गया है, लेकिन अब जब फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है,तब सभी पाकिस्तानी कलाकार मूवी में अभी भी नजर आ रहे हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि साल 2002 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अब तक अपनी जिंदगी में कितना पैसा कमाया और कितनी है इनकी नेटवर्थ? चलिए जानते हैं।
दिलजीत दोसांझ का सफर: गुरुद्वारों से स्टारडम तक

सिंगर दिलजीत दोसांझ इंडस्ट्री में आने से पहले गुरुद्वारों में कीर्तन और शादियों में गाने का काम करते थे। इसके बाद दिलजीत ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में एक पंजाबी एल्बम “स्माइल” से की। हालांकि भले ही दिलजीत ने स्माइल नाम के म्यूजिक एल्बम में काम किया हो, लेकिन उन्हें अपने हुनर के लिए असली पहचान साल 2009 में हनी सिंह के साथ मिली, जो कि “हनी सिंह की एल्बम द नेक्स्ट लेवल” थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने मिलकर काम किया। यही दिलजीत के लिए एक टर्निंग पॉइंट रहा।
दिलजीत दोिक्सांझ की 2025 में कुल संपत्ति और उनकी कमाई के स्रोत
वर्तमान समय, यानी 2025 में, दिलजीत दोसांझ की टोटल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 172 करोड़ रुपये है। हालांकि दिलजीत की कमाई का स्रोत सिर्फ सिंगिंग ही नहीं है, बल्कि वह बड़े-बड़े शो भी करते हैं, जो न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ के एक बड़े कॉन्सर्ट की बात करें तो यह भारत में हुआ था, जिसे “दिल ल्यूमिनाटी टूर” कॉन्सर्ट का नाम दिया गया। इसे एक नहीं, बल्कि भारत के 10 शहरों में आयोजित करने का प्लान है।
फिलहाल दिलजीत दोसांझ के इस कॉन्सर्ट को हैदराबाद, चंडीगढ़, लुधियाना, मुंबई, जयपुर और दिल्ली में आयोजित किया जा चुका है। वहीं दिलजीत के इस शो दिल ल्यूमिनाटी टूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया गया है, जिनमें कनाडा, यूरोप और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं।
कुछ सूत्रों के मुताबिक एक कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत दोसांझ तकरीबन 50 लाख से 1 करोड़ रुपये लेते हैं। साथ ही कुछ अन्य स्रोतों से भी मोटी कमाई करते हैं, जैसे कि निजी आयोजनों के लिए तकरीबन 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ अपने हर नए प्रोजेक्ट यानी फिल्म के लिए, तकरीबन 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं।
दिलजीत दोसांझ की भारत और विदेशों में संपत्तियां: एक नजर

कुछ मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ के पास सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी संपत्तियाँ हैं। इसमें अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया में दिलजीत का एक पर्सनल डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। साथ ही भारत की बात करें तो भारत की सपनों की नगरी कहे जाने वाली मुंबई में भी दिलजीत का एक भव्य आलीशान अपार्टमेंट है, जो कि तकरीबन 10 से 15 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा लुधियाना में भी दिलजीत की काफी बड़ी पारिवारिक प्रॉपर्टी है।
दिलजीत दोसांझ का स्टाइलिश अंदाज,लग्जरी ब्रांड्स और महंगे कलेक्शन
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सिर्फ अपनी आवाज के लिए ही प्रसिद्ध नहीं माने जाते, बल्कि अपने स्टाइलिश रहन सहन के लिए भी जाने जाते हैं। दिलजीत के पास 68,000 रुपये के वर्साचे जूते हैं, साथ ही 59,000 रुपये की कीमत वाला गुच्ची का बैग है। इसके साथ साथ उनके कपड़े और जैकेट की बात करें तो दिलजीत के पास मिस्बव और अमीरी जैसी ब्रांडेड कंपनियों के क्लॉथ हैं, जो कि तकरीबन 82,000 रुपये से 83,000 रुपये के बीच हैं।
दिलजीत दोसांझ का कार कलेक्शन:

दिलजीत के पास बेस्ट कीमती चीजों में सिर्फ कपड़े, जूते और वॉचेस ही नहीं हैं, बल्कि इनमे शानदार महंगी गाड़ियाँ भी शामिल हैं। इन महंगी गाड़ियों में सबसे पहले है मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, जिसकी भारतीय बाजार में वर्तमान कीमत तकरीबन 2.45 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पोर्शे केयेन, रेंज रोवर स्पोर्ट, मित्सुबिशी पजेरो, BMW 520D और पोर्शे पैनामेरा जैसी लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं।
दिलजीत दोसांझ और इल्यूमिनाटी: अफवाहें या सच?

बीते कुछ समय से दिलजीत दोसांझ पर कुछ आरोप भी लगाए जाते रहे हैं, जिनमें इस दुनिया में मौजूद काल्पनिक सीक्रेट सोसाइटी इल्यूमिनाटी का सदस्य होने के भी कयास लगाए जा चुके हैं। इसे दिलजीत दोसांझ द्वारा उनके द्वारा बनाए गए हाथ के त्रिभुजाकार वाले इल्यूमिनाटी सिंबल को बनाना और उनके शो के नाम में इल्यूमिनाटी शब्द का उपयोग करना शामिल है।
बहुत से लोगों का मानना है कि दिलजीत दोसांझ ने इल्यूमिनाटी ग्रुप को जॉइन कर लिया है और इस ग्रुप को जॉइन करने के लिए किसी इंसान को अपनी आत्मा शैतान के हवाले करनी होती है, यानी उसे शैतान के हाथों गिरवी रखना होता है,जिसके बदले शैतान उस व्यक्ति को प्रिसिद्धि देता है। हालांकि यह सब बातें फिलहाल सिर्फ एक मिथक हैं, जिन्हें आज तक साबित नहीं किया जा सका है और न ही दुनिया में मौजूद इस इल्यूमिनाटी ग्रुप के अस्तित्व का खुलासा हुआ है। आज भी यह पूरी तरह से रहस्य बना हुआ है कि यह सब महज अफवाहें हैं या फिर सच।
दिलजीत दोसांझ की नई फिल्में: सरदार जी 3, बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 का इंतजार
27 जून 2025 के दिन दिलजीत दोसांझ की आने वाली नई फिल्म सरदार जी 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इसके बाद भी कई अन्य नई फिल्में जल्द ही दिलजीत दोसांझ की देखने को मिलेंगी, जिनमें बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 शामिल हैं। दिलजीत की आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 को साल 2026 में रिलीज किया जाना है, जिसमें मुख्य किरदारों में सनी देओल के साथ साथ दिलजीत नजर आएंगे। साथ ही साल 2005 में आई मूवी नो एंट्री का सीक्वल नो एंट्री 2 में भी दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। हालांकि फिलहाल नो एंट्री 2 कब रिलीज होगी इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
READ MORE







