टीवी स्टार धवल ठाकुर का आज जन्मदिन है। धवल का जन्म 5 जनवरी 2000 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से धवल ठाकुर को एक नई पहचान मिली। उन्होंने इस सीरीज में संचिता बसु के साथ कुलदीप का किरदार निभाया था। यह वेब सीरीज नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
ठुकरा के मेरा प्यार से मिली एक नई पहचान
धवल ठाकुर लक बाय चांस और मॉडर्न लव मुंबई जैसी टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता था। पर 22 नवंबर 2024 को जियोहॉटस्टार पर आई सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से धवल ठाकुर को एक नई पहचान मिली।
इस सीरीज में धवल ठाकुर कुलदीप के किरदार में नजर आए। उनके अभिनय और शो की कहानी को बहुत सराहना मिली। इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन सीरीज का खिताब हासिल किया। इसका पहला सीजन खत्म हो चुका है, और दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज ने धवल ठाकुर को स्टार बना दिया। आज यंग जनरेशन के दिलों पर धवल राज कर रहे हैं।
श्रद्धा कपूर हैं धवल का क्रश
धवल आजकल अपनी सीरीज की वजह से काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में रेडियो सिटी के एक इंटरव्यू में धवल ठाकुर से पूछा गया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है, जिसे वह डेट करना चाहते हैं। तो धवल ने बताया कि श्रद्धा कपूर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं, वह बहुत ज्यादा क्यूट हैं।
इस बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस से है गहरा कनेक्शन
धवल ठाकुर के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। उनकी बहन कोई और नहीं, बल्कि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनाल ठाकुर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में काम किया। साथ ही वह बटला हाउस, सुपर 30 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साउथ मूवीज में सीता रामम फिल्म के साथ और भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
धवल बताते हैं कि एक्टिंग करियर शुरू करने में उनकी बहन मिनाल ठाकुर ने उनका सहयोग किया। वह इस वेब सीरीज की सफलता से भी काफी खुश हैं।
कामयाब होने से कोई भी तुम्हें नहीं रोक सकता
धवल अपने काम को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते हैं। उन्होंने बताया कि ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज में कुलदीप को दिखाया गया है कि अगर इंसान मेहनत करे, तो कोई भी उसे कामयाब होने से नहीं रोक सकता। वैसा ही कुछ वह रियल लाइफ में भी सोचते हैं और कुलदीप के किरदार से काफी रिलेट करते हैं। वह अपने काम को दिल लगाकर करते हैं। उन्हें दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिल रहा है, जिससे वह काफी खुश हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Mitron Politan Trailer: मित्रोंपॉलिटन टीवीएफ वेब सीरीज ट्रेलर ब्रेकडाउन