ठुकरा के मेरा प्यार के धवल ठाकुर का है आज जन्मदिन होगा जमकर सेलिब्रेशन

dhaval thakur birthday celebration

dhaval thakur birthday celebration:टीवी स्टार धवल ठाकुर का आज जन्मदिन हैं धवल का जन्म 5 जनवरी 2000 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से धवल ठाकुर को एक नई पहचान मिली उन्होंने उस सीरीज में संचिता बसु के साथ कुलदीप का किरदार निभाया था यह वेब सीरीज नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।

ठुकरा के मेरा प्यार से मिली एक नयी पहचान

धवल ठाकुर लक बाई चांस और मॉडर्न लव मुंबई जैसी टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं जिसमे इन्होने अपने अभिनय से सबका दिल जीता था, पर 22 नवंबर 2024 को disney+ हॉटस्टार पर आई सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार से धवल ठाकुर को एक नई पहचान मिली ।

इस सीरीज में धवल ठाकुर कुलदीप के किरदार में नजर आए उनके अभिनय और शो की कहानी को बहुत सराहना मिली इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन सीरीज का खिताब हासिल किया जिसका पहला सीजन खत्म हो चुका है और दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इस सीरीज़ ने धवल ठाकुर को स्टार बना दिया आज यंग जनरेशन के दिलों पर धवल राज कर रहे हैं।

श्रद्धा कपूर हैं धवल का क्रश

धवल आज कल अपनी सीरीज की वजह से काफी चर्चाओं में रहे हाल ही में रेडियो सिटी के एक इंटरव्यू में धवल ठाकुर से पूछा गया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है जिसे वह डेट करना चाहते हैं तो धवल ने बताया है कि श्रद्धा कपूर उनकी फेवरेट एक्ट्रेस है वह बहुत ज्यादा क्यूट है।

इस बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हैं गहरा कनेक्शन

धवल ठाकुर के परिवार मे उनके माता पिता और उनके एक भाई और एक बहन हैं, उनकी बहन कोई और नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मिणाल ठाकुर है जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फ़िल्म जर्सी मे काम किया साथ ही वह बटला हाउस,सुपर 30 जैसी फिल्मो मे काम कर चुकी हैं साउथ मूवीज मे सीता रमन फ़िल्म के साथ और भी कई फिल्मो मे काम कर चुकी हैं।

धवल बताते हैं की एक्टिंग करियर स्टार्ट करने मे उनकी बहन मिर्नुल ठाकुर ने उनका सहयोग किया वह इस वेबसीरीज़ की सफलता से भी काफ़ी खुश हैं।

dhaval thakur birthday celebration 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

कामयाब होने से कोई भी तुम्हे नहीं रोक सकता

धवल अपने काम को ले कर काफ़ी ज़ादा सीरियस रहते हैं उन्होंने बताया की ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज़ के कुलदीप को दिखाया गया हैं की अगर इंसान मेहनत करें तो कोई भी उसे कामयाब होने से नहीं रोक सकता वैसा ही कुछ वह रियल लाइफ मे भी सोचते हैं और कुलदीप के करैक्टर से काफ़ी रिलेट करते हैं वह अपने काम को दिल लगा कर करते हैं उन्हें दर्शकों से बहुत सारा प्यार मिल रहा हैं जिसे वह काफ़ी खुश हैं।

READ MORE

When the stars gossip:मस्ट वॉच शो एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की प्रेम कहानी का आसमानी सफर देखने कै लिए

Sangee:अगर आपके दोस्त भी उधार मांगते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment