बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा, जिन्होंने अपने करियर में अनगिनत फिल्मों में काम किया है। जिनमे उनके कॉमेडी रोल से लेकर सीरियस तक हर एक किरदार यादगार है। संजय मिश्रा को लेकर एक नई खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें पता चला है कि जल्द ही संजय बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे करने वाले हैं यानी उनको फिल्मों में काम करते हुए पूरे 30 साल होने वाले हैं।
साथ ही आज 18 अप्रैल 2025 के दिन संजय मिश्रा की नई फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। और उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें वध 2 और भूल चूक माफ जैसी फिल्में शामिल है। ऐसे में दैनिक जागरण के साथ दिए हुए एक इंटरव्यू में संजय मिश्रा ने बहुत सारे खुलासे किए, आइए जानते हैं।
क्या एक साथ संजय मिश्रा कर रहे हैं 27 फिल्मों में काम:
जब संजय मिश्रा से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, हां यह सच है मैं आने वाले समय में तकरीबन 27 फिल्मों में नजर आने वाला हूं। हालांकि एक डर मुझे सताता रहता है, क्योंकि जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों की हालत काफी खराब होती जा रही है, वह एक चिंता का विषय है। मैं कामना करता हूं मेरी आने वाली फिल्मों के साथ ऐसा ना हो।
क्या संजय मिश्रा को प्रमोशन करना पसंद नहीं:
संजय ने कहा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि अगर कोई भी कलाकार किसी फिल्म में काम करता है तो उसका या पहला दायित्व होगा, कि वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करें। क्योंकि प्रमोशन करना इसलिए भी जरूरी है, जिससे आप अपनी आने वाली फिल्म के बारे में दर्शकों की राय को और भी अच्छे से समझ सकें।
फिल्म के लिए संजय मिश्रा कितने पैसे लेते हैं:
जब रिपोर्टर ने संजय से पूछा क्या आपको खरीदना कठिन है? तो संजय ने जवाब दिया नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं , अगर मैं बिकुंगा नहीं तो मेरा घर खर्च कैसे चलेगा और इंडस्ट्री में काम कैसे मिलेगा।
मैं खुद को अनमोल नहीं मानता। मैं सिर्फ इस बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक प्रोडक्ट हूं और किसी भी प्रोडक्ट के लिए बिकना जरूरी होता है।
क्या धमाल 4 में भी होंगे संजय मिश्रा:
संजय ने इस बात का खुलासा किया कि वह धमाल 4 में भी नजर आने वाले हैं और उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में फिर से हिस्सा बनने का मौका मिला। साथ ही संजय मिश्रा ने अपने को स्टार अजय देवगन की भी काफी तारीफ की और बताया कि वह अजय के साथ जब-जब काम करते हैं तो कई नई चीजें सीखते रहते हैं। साथ ही धमाल 4 की शूटिंग के लिए वह काफी एक्साइटेड भी हैं।
READ MORE