Dhadak 2 release Date: धड़क २ इस दिन होगी रिलीज़, जानें पोस्टर स्टोरी।

Dhadak 2 trailor release

Dhadak 2 confirm release Date: साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म धड़क जिसमे श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे जोकि काफी सफल रही। और अब काफी लंबे समय के बाद धड़क का रीमेक “धड़क २” रिलीज़ होने की तैयारी में है।

हालाकि इस बार धड़क २ में नए कलाकार देखने को मिलने वाले है,साथ ही बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो धड़क २ को इस बार “शाज़िया इकबाल” डायरेक्ट कर रही हैं,जोकि इससे पहले साल 2018 में आई फिल्म “बेबाक” को निर्देशित कर चुकी हैं। फिलहाल “धड़क २ की रिलीज़ डेट” को लेकर दर्शक काफी उत्सुक है,आइए जानते है।

धड़क २ की रिलीज़ डेट:

जब से धड़क २ बनने का अनाउंसमेंट हुआ तबसे फिल्मी गलियारों में हलचल मच चुकी है। क्योंकि सिनेमा प्रेमियों के ज़हन में बस एक ही सवाल उमड़ रहा है कि “कब रिलीज़ होगी धड़क २”, फिल्म से जुड़ी हुई एक ताज़ा अपडेट निकलकर सामने आई है,जिसके अनुसार फिल्म “धड़क २ को १ अगस्त २०२५ के दिन” सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

Dhadak 2

pic credit: X

धड़क २ कास्ट:

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अपकमिंग फ़िल्म धड़क २ में इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी दिखाई देंगी,हालाकि पिछली फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे,लेकिन इस बार मेकर्स ने धड़क २ की कास्ट में बदलाव कर दिए हैं।

धड़क २ पोस्टर रिलीज़:

फिलहाल धड़क 2 से जुड़ी हुई एक और नई अपडेट निकल कर सामने आई है जिसमें फिल्म के दो सिनेमैटिक पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं, जिन्हें देखकर या अंदाजा अच्छे से लगाया जा सकता है कि इस बार भी फिल्म धड़क २ में दमदार लव स्टोरी देखने को मिलेगी,

जहां एक ओर रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में लिखा हुआ है “मरने से और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना” जो कि साफ़ दर्शाता है कि इस बार फिल्म में अपने सच्चे प्यार के लिए जान लेने और जान देने की कहानी देखने को मिल सकती है।

READ MORE

Dino Morea Scam: दीनू मौर्य घोटाला मामला, जानें खबर की सच्चाई।

Dacoit release date: मृणाल ठाकुर की डकैत के धांसू टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

50 करोड़ का बजट 64 साल का हीरो कमाई की 230 करोड़ अब होगी इस ओटीटी पर रिलीज

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now