Devmanus: संजय मिश्रा की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म पर, क्या महेश मांजरेकर की रिमेक पड़ेगी भारी??

Devmanus

मराठी भाषा में बनी एक फिल्म जिसे 25 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा, 8 अप्रैल 2025 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 29 सेकंड का ट्रेलर इतना ज्यादा इफेक्टिव है जो आपको पूरी तरह से इस अपकमिंग फिल्म को देखने के लिए प्रेरित करेगा।

फिल्म को लव फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है जिसमें तेजस प्रभा विजय देउसकर जैसे डायरेक्टर का निर्देशन देखने को मिलेगा।इस फिल्म को पांच मुख्य कलाकारों के साथ बनाया गया है जिसमें साईं ताम्हणकर, सिद्धार्थ बोडके,महेश मांजरेकर, रेणुका शहाणे और सुबोध भावे जैसे कलाकारों की एक्टिंग के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी।

हिंदी फिल्म का रिमेक लेकिन हाई एक्साईटमेंट लेवल के साथ:

आपको बता दें कि महेश मांजरेकर की ये आने वाली फिल्म जिसकी कहानी इमोशंस और जीवन की वास्तविकता को दर्शाती है 2022 की क्राइम थ्रिलर फिल्म वध Vadh का रिमेक है जिसमें मुख्य भूमिका में संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

इस फिल्म को भी लव फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया था। फिल्म की कहानी को लिखने और निर्देशित करने का काम जसपाल सिंह संधू जैसे बेहतरीन निर्देशक के द्वारा किया गया था। संजय मिश्रा के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नीना गुप्ता, मानव विज और सौरभ सचदेवा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

Video credit:luv films

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60 लाख के आसपास का कलेक्शन किया था और यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.2 स्टार है। फिल्म की कहानी कर्ज मे डूबे एक ऐसे व्यक्ति को
प्रस्तुत करती है जो एक सेवानिवृत स्कूल शिक्षक है उसका जीवन मुश्किलों से तब भर जाता है जब वह अपनी परेशानियों से निपटने के लिए एक ऐसा कदम उठाता है जो उसे और भी बड़ी मुश्किलों में डाल देता है। दरअसल अनजाने में उसके हाथों से एक हत्या हो जाती है।

क्या महेश की फिल्म दें पायेगी वध को टक्कर?

अब जब एक ऐसे सीरियस टॉपिक पर बनी हिंदी फिल्म का रिमेक मराठी फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा बनाया जा रहा है तो दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना होना तो बनता ही है। फिल्म का ट्रेलर जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है, ये पता चलता है कि ये एक स्मार्ट रिमेक होने वाला है जिसमें कास्टिंग और स्क्रीनप्ले सब कुछ मॉडिफाई करके दिखाया गया है तो ज़ाहिर सी बात है कि दर्शकों का एक्साईटमेंट डबल होगा।

और फिर ये एक ऐसी स्टोरी लाइन है जिससे हर एक ऍम बंदा भी कनेक्ट हों सकता है। तो आपको कुछ दीनो का इंतज़ार और करना होगा हिंदी फिल्म के मराठी रिमेक को एन्जॉय करने के लिए।ट्रेलर मे वो एनर्जीटिक पावर है जो दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर लेजाने का दम रखता है।

READ MORE

क्यों सिनेमाघरों में सन्नी देओल और अजीत का जोश पड़ा फीका?

Logout:पासवर्ड भूलने की आदत? यह नई फिल्म सिखाएगी आपको सबक!

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now