नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “डेप्ट क्यू” नाम की एक क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन थ्रीलर सीरीज 29 मई 2025 को रिलीज कर दी गई है। टोटल 9 एपिसोड वाली यह ड्रामा सीरीज आपको हिंदी इंग्लिश के साथ-साथ तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में भी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इंग्लिश सबटाइटल भी अवेलेबल मिलेगा तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस सीरीज को देख सकते हैं। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास का है।
अच्छे खासे लंबे रनिंग टाइम के बावजूद 9 एपिसोड वाली यह सीरीज आपको बिल्कुल भी बोर नहीं कराएगी। सीरीज की कहानी कितनी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगी इस बात का अंदाज़ा आप शो की रेटिंग से लगा सकते हैं जिसने पहले ही दिन पर 8.2 स्टार की रेटिंग आईएमडीबी पर हासिल कर ली है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की स्टोरी और क्यों आपको यह शो मिस नहीं करना चाहिए।
डेप्ट क्यू स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत “कैरेन मोर्फ” नाम के एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के साथ होती है जिसके साथ शुरुआत में ही एक ऐसा हादसा हो जाता है जिसकी वजह से वह मेंटली डिस्टर्ब हो जाता है और कुछ महीनो के लिए अपने घर पर ही रहना पड़ता है।

जब वह वापस ड्यूटी पर आते हैं तो “डेप्ट क्यू” नाम की एक इन्वेस्टिगेशन टीम के साथ मिलकर उन्हें काम करने की परमिशन मिलती है। इस ग्रुप का काम होता है पुराने रुके हुए केसेस को सॉल्व करना। वह केस जो पहले बिना सॉल्व किये बंद कर दिते जाते थे उन्हें ढूंढ ढूंढ कर सॉल्व करना और जो भी दोषी है उसका पता लगाना।
तो यह ग्रुप मिलकर मेरिट लिंगारार्ड नाम के एक वकील का केस सॉल्व करने के लिए सामने आते हैं।यह वकील 4 साल से लापता है और उसे घूमने का काम इस इन्वेस्टिगेशन टीम को दिया गया है। क्या यह सब मिलकर इस वकील को ढूंढ पाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक इंट्रस्टिंग कहानी बेस्ट एग्जीक्यूशन के साथ प्रजेंट की गई है जिसे देखने में आपको भले ही कोई नयापन नहीं महसूस होगा लेकिन फिर भी अगर आपको इन्वेस्टिगेशन वाली कहानी देखना पसंद है यह शो आपको पसंद आएगा लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ ना देखें।
शुरुआती 2 से 3 एपिसोड आपको पेशेंस के साथ देखने होंगे जिसमें स्टोरी बिल्ड अप होती हुई दिखाई गई है और उसके बाद चौथा एपिसोड से जो मजा आपको मिलेगा वह एक अच्छा एक्सपीरियंस देगा। जिस तरह के थ्रील और शॉकिंग मूमेंट आपको इन्वेस्टिगेशन के दौरान देखने को मिलेंगे, इसी की वजह से यह बेस्ट सीरीज कहलाने योग्य है।

निष्कर्ष:
यह एक ऐसी सीरीज है जिसकी कहानी नॉवेल पर बेस्ड है, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के साथ कहानी आगे बढ़ती हुई दिखाई गई है अगर आपको इस तरह की कहानी देखना पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं लेकिन थोड़े से पेशेंस के साथ इस शो को देखना होगा,
जिसका रनिंग टाइम आपको बोर कर सकता है अगर बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ इस शो को देखा जाए तो। एक्ट्रेस की अच्छी एक्टिंग और बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी के शादी से बनाया गया है लेकिन अगर थोड़ा सा रनिंग टाइम काम किया जा सकता तो ज्यादा बेस्ट होता। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Trisha On The Rocks Part 2: तृषा ऑन द रॉक्स की लोकप्रियता और पार्ट 2 की संभावना।







