Den of Thieves 2: Pantera: मनीहाईस्ट और चोर मचाए शोर जैसी,एक और शानदार फिल्म।

Den of Thieves 2 Pantera

आज 28 मार्च 2025 के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म “Den of Thieves 2: Pantera” रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। जिसमें मुख्य किरदारों के रूप में जेरार्ड बटलर और ओ’शे जैक्सन जूनियर नजर आएंगे।

फिल्म का डायरेक्शन क्रिश्चियन गुडेगास्ट ने किया है जो एक्शन और थ्रिलर कैटेगरी के अंतर्गत आती है। इसकी कहानी मुख्य रूप से यूरोप की खूबसूरत लोकेशन्स पर सेट की गई है,जहाँ बिग निक (जेरार्ड बटलर) अपने पुराने दुश्मन डोनी ओ (ओ’शे जैक्सन जूनियर) का पीछा करता है। यह फिल्म चोरी और डकैती की घटनाओं के इर्द गिर्द बुनी गई है। आइए जानते हैं कि यह फिल्म क्या लेकर आई है और करते हैं इसका पूरा रिव्यू।

video credit: Lionsgate Movies

कहानी:

“Den of Thieves 2: Pantera” एक तेज रफ्तार एक्शन फिल्म है,जो अपने पहले भाग की तरह ही रोमांच से भरी हुई है। फिल्म में जेरार्ड बटलर का किरदार बिग निक इस बार यूरोप की गलियों में अपने दुश्मन डोनी को पकड़ने के लिए भटक रहा है।

लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है,जब निक न सिर्फ डोनी को पकड़ता है बल्कि उसके साथ मिलकर एक बड़ी डकैती को अंजाम देने का प्लान बनाता है। इस प्लान में रहस्य,एक्शन और कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है। यह फिल्म “हीट” जैसी क्लासिक फिल्मों की सस्ती नकल नहीं लगती। क्योंकि इसमें अपनी एक अलग कहानी और अंदाज है।

फिल्म की कमजोर कड़ियाँ

कमजोर स्क्रिप्ट:

फिल्म की स्क्रिप्ट में गहराई की कमी साफ झलकती है। कई तत्वों को जोड़ने की कोशिश तो की गई है पर उन्हें ठीक से डेवलप नहीं किया गया। इस वजह से दर्शक फिल्म के बाकी किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाते।

म्यूजिक का मिक्स असर:

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक आम एक्शन फिल्मों जैसा ही है। हालाँकि क्लाइमेक्स में जो स्कोर इस्तेमाल किया गया है,वह थोड़ा अजीब और परेशान करने वाला लगता है। एक्शन सीन्स में ऐसा म्यूजिक कम ही देखने को मिलता है,पर इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।

फिल्म की अच्छाइयाँ

एक्शन और सिनेमैटोग्राफी:

“Den of Thieves 2: Pantera” के एक्शन सीक्वेंस इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। इन्हें काफी बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। जिसमें यूरोप की खूबसूरती को बखूबी कैद किया गया है। खास तौर पर डायमंड एक्सचेंज वाला हिस्सा बेहद शानदार है, जो देखने में ताजगी और सुकून देता है। यह ऐसा अनुभव है,जो आपको लगेगा कि आपने कुछ नया देखा।

जेरार्ड बटलर की एक्टिंग:

जेरार्ड बटलर अपने किरदार में पूरी तरह से ढल गए हैं। उनका रफ टफ अंदाज हो या फिर नरम दिल वाला पहलू, दोनों ही प्रभावशाली हैं। उनके डायलॉग्स हर सीन को मजबूत बनाते हैं और दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ते हैं।

फिल्म में क्या है नया?

चोरी और डकैती के कॉन्सेप्ट पर पहले भी कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं,जैसे कि दुनिया भर में मशहूर “मनी हाइस्ट”। लेकिन “Den of Thieves 2: Pantera” फिर भी इसकी नकल नहीं लगती। भले ही इसकी कहानी चोरी की घटना पर आधारित हो पर जिस तरह से इसे पेश किया गया है,उसमें नयापन झलकता है। यह फिल्म अपने पहले भाग की विरासत को आगे बढ़ाती है,पर एक अलग रास्ता चुनती है।

निष्कर्ष:

“Den of Thieves” का पहला भाग 19 जनवरी 2018 को रिलीज हुआ था,जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आम तौर पर किसी फिल्म के सेकंड पार्ट से उम्मीदें बढ़ जाती हैं कि यह अपने पहले भाग से बेहतर होगी। यह एक स्वाभाविक बात है और इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ।

दर्शक इसे पहले भाग से तुलना कर रहे हैं। जहाँ पहले भाग में कहानी का जोर साफ और सीधा था,वहीं इसके सेकंड पार्ट में एक्शन और रोमांच को भर भर कर डाला गया है। यह आपके मनोरंजन के लिए काफी है।

अगर आप तेज रफ्तार एक्शन और हल्के ट्विस्ट के साथ एक फिल्म देखना चाहते हैं,तो “Den of Thieves 2: Pantera” आपके वीकेंड के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसे ओटीटी पर रिलीज करना सही फैसला था,क्योंकि यह थिएटर की भीड़ से ज्यादा घर पर आराम से बैठकर देखने वाली फिल्म है।

READ MORE

होटल के अंदर का डार्क सच चार लोग, एक प्लान Carjackers’की लूट

Black Bag:जासूसी दुनिया से रूबरू कराती ब्लैक बैग”

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now