demonte colony 2 ott release date:अरुलनिथि,प्रिया भवानी शंकर की फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 को 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घर में रिलीज़ कर दिया गया था। इसका पहला भाग 2015 में रिलीज़ किया गया ।
जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया, जिससे यह मालूम हुआ के इसे लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया गया और यही एक वजह रही के निर्देशक आर. अजय ज्ञानमुथु ने इसका दूसरा पार्ट बनाने की योजना बनाई और यह दूसरा पार्ट भी अपने पहले पार्ट के जैसा ही दर्शको के द्वारा खूब सराहा गया।
फिल्म निर्देशक आर. अजय ज्ञानमुथु ने इससे पहले भी इमाइक्का नोडिगल,कोबरा जैसी शानदार फिल्मे बनाई है।डेमोंटे कॉलोनी 2 को प्राइम विडिओ पर तमिल भाषा में रिलीज़ कर दिया गया था पर अभी तक इसको हिंदी डबिंग के साथ किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं किया गया।
अब जो अपडेट निकल कर आरही है इसके अनुसार डेमोंटे कॉलोनी का दूसरे पार्ट की हिंदी डबिंग कम्प्लीट कर ली गयी है। और इसकी हिंदी डबिंग का काम किया गया है ईगल होम इंटरटेनमेंट के द्वारा ।
किस टीवी प्लेट फार्म पर होगी रिलीज़
डेमोंटे कॉलोनी २ को ज़ी सिनेमा पर रिलीज़ किया जा सकता है।क्युकी डेमोंटे कॉलोनी १ को भी जी पर टीवी प्रीमियर किया गया था। ईगल के द्वारा हिंदी में डब्ड की गयी ज़ादा तर फिल्मो को ज़ी सिनेमा पर हिंदी डबिंग में प्रीमियर किया था।अब इस बात की पूरी सम्भावनाये है के डेमोंटे कॉलोनी २ को जब भी टीवी पर रिलीज़ किया जायेगा तो यह ज़ी सिनेमा पर ही प्रीमियर होगी ।
कहा देखे डेमोंटे कॉलोनी का पहला भाग १ हिंदी में
डेमोंटे कॉलोनी का भाग १ को यूट्यूब के गोल्ड माइन चैनल पर देखा जा सकता है हिंदी डब्ड में। गोल्ड माइन के द्वारा इसकी हिंदी डबिंग का काम पूरा किया गया था जहा यह एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध है।
कास्ट डेमोंटे कॉलोनी २
डेमोंटे कॉलोनी २ में हमें तमिल अभिनेता अरुलनिथि के साथ प्रिया भवानी शंकर मेन लीड में देखने को मिलते है अरुलनिथि तमिल इंडस्ट्री के एक प्रतिभाशाली अभिनेता है जिन्होंने अभी तक 18 फिल्मे की है प्रिया भवानी ने जेबरा,काला जैसी फिल्मे दी कमल हसन के साथ इनकी इंडियन ३ भी रिलीज़ की गयी जो की बहुत कमाल न दिखा सकी जितनी की इससे उम्मीदे की जा रही थी।
डेमोंटे कॉलोनी २ हिंदी डबिंग ओटीटी
ज़ी की बहुत सी फिल्मो को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जा रहा है तो उस हिसाब से डेमोंटे कॉलोनी २ हिंदी डब्ड में प्राइम विडिओ पर देखने को मिल सकती है। पर इसे ज़ी सिनेमा पर टीवी प्रीमीयर के बाद ही प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जाना है। जिस तरह से गामी और मंगलवाराम टीवी प्रीमियर के बाद प्राइम विडिओ के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिली थी।
क्या है कहानी डेमोंटे कॉलोनी २
यह वर्ष 2015 में आयी डेमोंटे कॉलोनी का सीक्वेल है पहले भाग को हिंदी में बहुत पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था तो ज़ादा तर लोगो ने इसका पहला पार्ट हिंदी में देख ही लिया होगा पहले के मुक़ाबले अगर इसके दूसरे पार्ट की बात की जाए तो यह काफी अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है। डेमोंटे कॉलोनी २ को पहले पार्ट से ही जोड़ कर दिखाया गया है।
और जिस तरह से इसकी कहानी आगे बढ़ती है वह देखना काफी दिलचस्प रहता है ,हलाकि बॉलीवुड हॉरर फिल्मो के जैसा यहाँ भी बहुत सी चीज़े इनलॉजिकल दिखाई गयी है। जिस तरह मिस्ट्री को बनते दिखाया गया है वह अगले पार्ट की ओर इशारा भी करता है ।
फिल्म के दूसरे हिस्से में बहुत सी ऐसी चीज़े दिखाई देती है जो हमें थोड़ा बोर भी करती है। कैरेक्टर डेवलोपमेन्ट इमोशन पर थोड़ा और काम किया जाता तो इसकी खूबसूरती और अधिक निखर कर आती।
बहुत सी कमियों के बाद भी टाइम पास के लिए यह एक बार देखि जा सकती है क्युकी इसका कंटेंट अच्छा है ।अंत के सीन को देख कर तीसरे पार्ट का भी इंतज़ार रहने वाला है।
READ MORE
Newtopia episode 4 relese date:इस दिन होगा न्यूटोपिया का फ़ोर्थ एपिसोड रिलीज़
Melo Movie Kdrama:क्यों था इस कोरियन ड्रामा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार,आइये जानते है
Engaged Roka Ya Dhokha:उर्फी जावेद का ये शो,आखिर किसकी है सगाई ?