Deewaniyat Upcoming Movie Harshvardhan Rane:2014 में चार तेलुगु फिल्में करने वाले हर्षवर्धन की,जानिए आने वाली फिल्म के बारे में सनम तेरी कसम,ये वो फिल्म है जिसकी रि-रिलीज ने दर्शकों को एक नया एक्सपीरियंस दिया है साथ ही फिल्म के मेकर्स को भी अच्छा खासा मुनाफा एक बार फिर से कराया है।यह फिल्म रि-रिलीज हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।
फिल्म की लीड कास्ट में आपको हर्षवर्धन राणे जैसे बेहतरीन और हैंडसम कलाकार देखने को मिलेंगे जो न सिर्फ एक्टिंग के टैलेंट के लिए बल्कि अपने अट्रैक्टिव लुक के लिए भी जाने जाते हैं। 41 साल के हर्षवर्धन राणे ने सनम तेरी कसम के साथ-साथ हसीन दिलरुबा,दंगे,तैश,सावी, द मिरांडा ब्रदर्स,फिदा, एक्सक्यूज मी, सीक्रेट सुपर किंग और कुन फाया कौन जैसी फिल्मों में काम किया है।
सनम तेरी कसम रि-रिलीज़ कलेक्शन –
9 साल बाद एक बार फिर से थियेटर्स में रिलीज की गई फिल्म जिसने लोगों की काफी लोकप्रियता और सराहना हासिल की है,बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हर्षवर्धन राणे और मावरा हाेकेन की इस फिल्म ने बैडएस रवि कुमार और लवयापा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर दोबारा रिलीज के बावजूद मेकर्स के नाम अच्छा खासा मुनाफा किया है।बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते की टोटल कमाई लगभग 28.37 करोड़ के आसपास की हुई है।
रि-रिलीज़ में अच्छी कामयाबी के बाद, तैयार हो जाइए हर्षवर्धन की नई फिल्म के लिए-
सनम तेरी कसम की कामयाबी के बाद लोगों के दिलों पर राज करने वाले हर्षवर्धन राणे, 14 फरवरी 2025 को वैलेंटाइंस के मौके पर अपने फैन्स के लिए एक नई फिल्म का तोहफा लेकर आए हैं। 14 फरवरी को उन्होंने दिवानियत नाम की एक नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया है।
मेकर्स ने एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें दिवानियत नाम की फिल्म का ज़िक्र है। इस आने वाली फिल्म की कहानी लिखी है मिलाप जावेरी ने और इन्हीं के द्वारा किशन को डायरेक्शन भी दिया जाएगा। मिलाप जावेरी वह बेहतरीन लेखक और डायरेक्टर है जिन्होंने इंडस्ट्री के नाम कई बेहतरीन फिल्में की है जैसे – सिंघम अगेन (डायलॉग), सत्यमेव जयते(स्टोरी), कागज, हेट स्टोरी, मरजावा,द मिरांडा ब्रदर्स, द विलेन, मैं तेरा हीरो, राख आदि।
फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अमूल मोहन और अंशुल मोहन जिन्होंने अभी हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों को प्रोडूस किया है।आगे कैप्शन में यह भी लिखा है कि ये एक ऐसी कहानी होने वाली है जिसमें ऐसा प्यार, हार्ट ब्रेक और म्यूजिक एक्सपीरियंस करने को मिलेगा जो हमेशा आपके दिल में जिंदा रहेगा। जैसा की पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है यह फिल्म 2025 में ही सिनेमा में देखने को मिल जाएगी।
हर्षवर्धन राणे ने भी एक इंटरव्यू में अपनी एक्साइटमेंट को शेयर किया। इन्होने बताया है कि सनम तेरी कसम के ज़रिये दर्शकों ने उन्हें जो प्यार दिया है उसके बदले दर्शकों के लिए अपना प्यार व्यक्त करने के लिए उन्होंने इस नई फिल्म के ऑफर को तुरंत ही एक्सेप्ट कर लिया। ताकि प्यार मोहब्बत तकरार और कानों के जरिए दिल में उतरने वाले म्यूजिक के साथ एक नई फिल्म का तोहफा दर्शकों को दिया जा सके।
फिल्म में कौन सी फीमेल एक्ट्रेस आपको मुख्य भूमिका में हर्षवर्धन राणे के अपोजिट देखने को मिलेगी यह सब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा इस फिल्म से जुड़ी अगली अपडेट आने तक।
READ MORE
Until dawn:हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म अंटील डॉन की पहली झलक।
Pyar Ka Professor:लड़कियों को पटाने के जबरदस्त तरीके: संदीपा धर और प्रणव सचदेवा के साथ सीखें!