King Movie Actress: शाहरुख खान मचाएंगे तहलका इस एक्ट्रेस के साथ।

King Movie Actress शाहरुख खान मचाएंगे तहलका इस एक्ट्रेस के साथ।

King Movie Actress: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म किंग की अनाउंसमेंट हालही में की गई, जिसमें Shahrukh khan पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जाएगा। तो वहीं शाहरुख की फिल्म किंग में बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन एक अहम किरदार में दिखाई देंगे।

हालांकि फिलहाल King फिल्म की हीरोइन का अनाउंसमेंट अब तक नहीं हुआ था, पर अब एक नई अपडेट निकल कर सामने आई है, जिसमें इस बात का भी खुलासा कर दिया गया है कि अपकमिंग फिल्म King में शाहरुख खान की हीरोइन कौन होगी।

शाहरुख खान किंग मूवी कास्ट न्यू अपडेट (shahrukh khan king movie cast new update)

पठान,जवान और डंकी से अपना डंका बजाने वाले बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान, जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की आने वाली नई फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसका जॉनर एक्शन और थ्रिलर कैटेगरी के अंतर्गत होगा। शाहरुख की फिल्म किंग को फिलहाल प्री प्रोडक्शन में शुरू कर दिया गया है,

साथ ही किंग के अन्य कलाकारों की भी अपडेट निकलकर सामने आई है जिसमें Shahrukh khan के अलावा king फिल्म में अभिषेक बच्चन अक्षय वर्मा सुहाना खान जयदीप अहलावत के साथ-साथ मुन्ना भाई फिल्म के सर्किट यानी अरशद वारसी नजर आएंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक किंग फिल्म से जुड़ा हुआ एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि शाहरुख की हीरोइन के रूप में दीपिका पादुकोण फिल्म king में नजर आएंगी। हालांकि शाहरुख खान इससे पहले भी दीपिका पादुकोण के साथ Pathan फिल्म में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं,

ऐसे में एक बार फिर शाहरुख की आने वाली इस नई फिल्म किंग में दीपिका नजर आएंगी जोकि देखना काफी दिलचस्प होगा इस बार शाम को दीपिका के केमिस्ट्री एक साथ कैसे तालमेल बनाती है और स्क्रीन पर छा जाती है।

क्यों दीपिका पादुकोण रहीं मेकर्स की पहली पसंद (Why Deepika Padukone was the first choice of the makers):

फिलहाल शाहरुख खान की इस आने वाली नई फिल्म किंग को प्री प्रोडक्शन में डाल दिया गया है जिस पर तेजी से काम शुरू हो चुका है,ऐसे में shahrukh khan के द्वारा तीन हीरोइनो का सजेशन दिया गया था जिनमें दीपिका पादुकोण कैटरीना कैफ और करीना कपूर शामिल थी।

पर katrina kaif और karina kapoor इन दोनों के अपने अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के कारण dipika Padukone को शाहरुख खान की इस अपकमिंग फ़िल्म king का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

READ MORE

क्यों Hania Aamir ने Pahalgam Attack के बाद छोड़ा पाकिस्तान?

Sardaar ji 3:दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हो सकती है बाहर

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now