Dear Santa movie review exclusive in hindi:जहां नेटफ्लिक्स एक के बाद एक क्रिसमस पर बनी फिल्में रिलीज़ करता जा रहा था तो वही अब अमेजॉन प्राइम वीडियो भी पीछे नही। प्राइम वीडियो पर एक नई क्रिसमिस थीम पर बनी फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘डियर सेंटा’ है।
हालांकि या फिल्म फिलहाल इंग्लिश में ही उपलब्ध है पर जल्दी ही इसे हिंदी में भी रिलीज़ कर दिया जाएगा। मूवी का डायरेक्शन बॉबी फैरेल्ली ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म डंब एंड डंबर टू फिल्म निर्मित की थी।
फिल्म डियर सेंटा की लेंथ की बात करें तो यह 1 घंटा 47 मिनट की है जिसका जॉनर हॉलीडे कॉमेडी कैटेगरी में आता है। फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे की है जो क्रिसमस ईव पर अपने लिए एक विश करता है जोकि उल्टी पड़ जाती है।
कहानी-
फिल्म की स्टोरी गिबी नाम के बच्चे की है जिसके मम्मी पापा की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती जिसके कारण हर रोज़ लड़ाइयां होती रहती हैं, इसका गहरा असर गिबी पर भी पड़ता है। इन सब चीजों से तंग आकर गिबी सोचता है कि काश कुछ ऐसा हो जाए जिससे उसकी जिंदगी की सारी परेशानियां ठीक हो जाए और क्योंकि यह वक्त क्रिसमस का था, जिससे गिबी को अपनी विश से और भी ज्यादा आस बंध जाती है।
साथ ही वह एक लेटर भी लिखता है, जिसमें गिबी सांता क्लास से प्रार्थना करता है। कि उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो जाए।
पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देर रात गिबी उठता है तब अपने सामने भारी भरकम इंसान को पाता है पर वह कोई मामूली इंसान नहीं बल्कि एक शैतान ‘जैक ब्लैक’ था।ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब गिबी अपने विशिंग लेटर को लिख रहा था तब उससे एक स्पेलिंग मिस्टेक हुई जिसमें गिबी ने सेंटा की जगह पर शैतान लिख दिया।
अब वह शैतान गिबी से तीन विश मांगने के लिए कहता है। साथ ही अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ेगी। अब कैसे गिबी खुद को इस शैतान से बचा पाएगा यही सब आगे की कहानी में दिखाया गया है जो की देखने में काफी दिलचस्प है।
फिल्म की अच्छी चीजें-
मूवी में दिखाया गया क्रिसमस का वह खुशनुमा माहौल आपके दिल को सुकून देता है।हालाकि यह फिल्म पूरी तरह से किड्स सेंट्रिक है यानी बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई है पर बड़े भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच के अंतर को अच्छे से दिखाया गया है जिसे देखकर बच्चे बहुत आसानी से एक फिल्म के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
फ़िल्म में छोटे बच्चे गीबी का किरदार जेडन कार्सन बेकर ने निभाया है जिन्होंने काफी बढ़िया एक्टिंग की है। वहीं अपोजिट रोल में नजर आए एक्टर जैक ब्लैक जोकि फिल्म में एक डेविल हैं उन्होंने भी बढ़िया अभिनय किया है।साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी में भी किसी भी प्रकार के कमी नहीं दिखाई देती।
फिल्म की कमियां-
इसकी खामियों की बात करें तो सबसे बड़ी कमी फिल्म में दिखाए गए किरदारों की संख्या है। जो की बहुत ही कम है।इसकी अगली कमी फिल्म का किड्स सेंट्रिक होना है जिससे बड़ी उम्र के लोग इस फिल्म से थोड़ा दूर ही रहेंगे।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप इस वीकेंड अपने बच्चों को सिनेमा घर में फिल्म दिखाने का प्लान बना रहे हैं तो यह फिल्म आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जिसे घर बैठे आप देख सकते हैं। फिल्म पूरी तरह से नीड एंड क्लीन है।फिल्म में किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी वा न्यूडिटी नहीं है।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.
READ MORE
जानिये IMDB की टॉप 10 फिल्मों में अजय देवगन की किस फिल्म ने मारी बाज़ी