Dear Santa Netflix Review: जब सेंटा के बदले आ जाए शैतान,तब कैसी होगी क्रिसमस ईव।

Dear Santa movie review exclusive in hindi

जहां नेटफ्लिक्स एक के बाद एक क्रिसमस पर बनी फिल्में रिलीज़ करता जा रहा था, तो वहीं अब जियोहॉटस्टार भी पीछे नहीं। जियोहॉटस्टार पर एक नई क्रिसमस थीम पर बनी फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘डियर सांता’ है।

हालांकि यह फिल्म फिलहाल इंग्लिश में ही उपलब्ध है, पर जल्दी ही इसे हिंदी में भी रिलीज़ कर दिया जाएगा। मूवी का डायरेक्शन बॉबी फैरेली ने किया है, जिन्होंने इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म डंब एंड डंबर टू का निर्देशन किया था।

फिल्म डियर सांता की लंबाई की बात करें, तो यह 1 घंटा 32 मिनट की है, जिसका जॉनर हॉलिडे कॉमेडी कैटेगरी में आता है। फिल्म की कहानी एक छोटे बच्चे की है, जो क्रिसमस ईव पर अपने लिए एक विश करता है, जो उल्टी पड़ जाती है।

कहानी

फिल्म की स्टोरी लियाम नाम के बच्चे की है, जिसके मम्मी-पापा की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती, जिसके कारण हर रोज़ लड़ाइयाँ होती रहती हैं। इसका गहरा असर लियाम पर भी पड़ता है। इन सब चीज़ों से तंग आकर लियाम सोचता है कि काश कुछ ऐसा हो जाए, जिससे उसकी ज़िंदगी की सारी परेशानियाँ ठीक हो जाएँ, और क्योंकि यह वक्त क्रिसमस का था, जिससे लियाम को अपनी विश से और भी ज़्यादा आस बंध जाती है।

साथ ही वह एक लेटर भी लिखता है, जिसमें लियाम सांता क्लॉज़ से प्रार्थना करता है कि उसकी ज़िंदगी में सब कुछ ठीक हो जाए।

पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब देर रात लियाम उठता है, तब अपने सामने एक भारी-भरकम इंसान को पाता है, पर वह कोई मामूली इंसान नहीं, बल्कि एक शैतान ‘जैक ब्लैक’ था। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जब लियाम अपने विशिंग लेटर को लिख रहा था, तब उससे एक स्पेलिंग मिस्टेक हुई, जिसमें लियाम ने सांता की जगह पर शैतान लिख दिया।

अब वह शैतान लियाम से तीन विश माँगने के लिए कहता है। साथ ही अगर वह ऐसा नहीं करता, तो उसे अपनी जान गँवानी पड़ेगी। अब कैसे लियाम खुद को इस शैतान से बचा पाएगा, यही सब आगे की कहानी में दिखाया गया है, जो कि देखने में काफी दिलचस्प है।

फिल्म की अच्छी चीज़ें

मूवी में दिखाया गया क्रिसमस का वह खुशनुमा माहौल आपके दिल को सुकून देता है। हालांकि यह फिल्म पूरी तरह से किड्स सेंट्रिक है, यानी बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, पर बड़े भी इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं। फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच के अंतर को अच्छे से दिखाया गया है, जिसे देखकर बच्चे बहुत आसानी से एक फिल्म के माध्यम से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

फ़िल्म में छोटे बच्चे लियाम का किरदार जेडन जे. कार्सन ने निभाया है, जिन्होंने काफी बढ़िया एक्टिंग की है। वहीं अपोजिट रोल में नज़र आए एक्टर जैक ब्लैक, जो कि फिल्म में एक डेविल हैं, उन्होंने भी बढ़िया अभिनय किया है। साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी में भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं दिखाई देती।

फिल्म की कमियाँ

इसकी खामियों की बात करें, तो सबसे बड़ी कमी फिल्म में दिखाए गए किरदारों की संख्या है, जो कि बहुत ही कम है। इसकी अगली कमी फिल्म का किड्स सेंट्रिक होना है, जिससे बड़ी उम्र के लोग इस फिल्म से थोड़ा दूर ही रहेंगे।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आप इस वीकेंड अपने बच्चों को घर पर फिल्म दिखाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह फिल्म आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है, जिसे घर बैठे आप देख सकते हैं। फिल्म पूरी तरह से नीट एंड क्लीन है। फिल्म में किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी या न्यूडिटी नहीं है।

फिल्मी ड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 2/5 ⭐⭐।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जानिये IMDB की टॉप 10 फिल्मों में अजय देवगन की किस फिल्म ने मारी बाज़ी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment