deadpool wolverine (Ryan Reynolds) का जीवन रहा बड़ा ही मुश्किल बेचा अख़बार और किया वेटर का काम

Deadpool's Wolverine (Ryan Reynolds) spent his life selling newspapers and cleaning restaurant tables

Deadpool’s Wolverine (Ryan Reynolds) spent his life selling newspapers and cleaning restaurant tables:47 साल के Ryan Reynolds जो इंडियन दर्शको के सुपरहीरो है पर इनके सुपर हीरो बनने के पीछे इनका जो स्ट्रगल छिपा है वो किसी को भी नहीं पता। Ryan Reynolds अपनी कॉमेडी फिल्मो के लिए पहचाने जाते है। पर अब पूरी दुनिया में Ryan Reynolds डेडपूल के रूप में पहचान मिली और वो पूरी दुनिया में फेमस भी हो गए।

दो दिन में किये 3000 करोड़ से ऊपर की कमाई

Deadpool & Wolverine ने सिर्फ और सिर्फ दो से तीन दिन के बीच 3650 करोड़ का बिजनेस कर लिया कलेक्शन को देख कर ऐसा लग रहा है के इस हफ्ते ये फिल्म 5000 करोड़ से ऊपर का आकड़ा पार कर सकती है। जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

वर्ड वाइड कलेक्शन के बात की जाये तो इस फिल्म ने अपने पाचवे दिन पर 4,567 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। पर दोस्तों Ryan Reynolds की इस सफलता के पीछे छिपा हुआ है उनका स्ट्रगल जिसको शायद ही कोई जानता हो आइये आज हम अपने आर्टिकल में एक्सप्लोर करते है Ryan Reynolds के द्वारा किया गया स्ट्रगल।

Ryan Reynolds का जन्म कनाडा में हुआ था और इनकी माँ सेल्समैन और पिता एक पोलिस की जॉब किया करते थे। Ryan Reynolds के तीन भाई है और ये तीनो भाई अपने पिता की तरह ही पोलिस में जॉब करते है।

Ryan Reynolds रहे anxiety depression के शिकार

Ryan Reynolds बचपन में एंग्जायटी और डिप्रेशन के शिकार रहे थे। जिसका एक रीजन इनके पिता भी थे जिनसे वो बहुत डरे और सहमे हुए रहा करते थे। इन्होने अपनी फिल्मो से तो हम सब बहुत हसाया है पर जो लोग दूसरे को हसाते है उनकी खुद की लाइफ बहुत दर्द भरी होती है। क्या आपको पता है के डेडपूल के लिए उन्होंने ग्यारह साल इंतज़ार किया।

Ryan Reynolds जब पद्रह साल के थे तब इन्हे हिलसाइड नाम का एक टीवी शो मिला और इनको इस शो के लिए एक दिन के 150 डॉलर मिल जाया करते थे। पर इतने पैसो से इनका भला नहीं हुआ करता था। और पैसो के लिए इन्होने न्यूज़ पेपर भी बेचना शुरू किया। कुछ टाइम के बाद जब हिलसाइड टीवी शो ख़त्म हो गया तब उनके पास काम न होने की वजह से उन्होंने होटल रेस्टोरेंट वैरहाउस ड्राइवर का काम किया।

Deadpool's Wolverine (Ryan Reynolds) spent his life selling newspapers and cleaning restaurant tables

pic credit imdb

Ryan Reynolds क्यों शिफ्ट हुए थे los angeles में

Ryan Reynolds की तंगी को देखकर इनके एक खास दोस्त क्रिस विलियम मार्टिन ने इन्हे सलाह दी के वो los angeles में शिफ्ट हो जाये जहा पर इनका करियर चमक सकता है। पर यहाँ पर भी काम न मिल पाने की वजह और करियर का सोच-सोच कर वो डिप्रेस हो गये डिप्रेशन की वजह से ही इन्होने ड्रग्स अलकोहल सिगरेट का सेवन करना शुरू कर दिया।

कुछ टाइम के बाद Ryan Reynolds को लगा के नशा छोड़ना चाहिए और इसे छोड़ने के लिए इन्होने मैडिटेशन का सहारा लिया आखिर कार ग्यारह साल के बाद Ryan Reynolds को डेडपूल फिल्म मिल गयी और इसी फिल्म की वजह से हमें अपना एक सुपरहीरो मिला। आज के टाइम Ryan Reynolds एक सक्सेफुल हॉलीवुड हीरो है। डेडपूल के रोल से ही इनको अपनी डिप्रेशन से लड़ने की हिम्मत मिली जब भी इनको लगता के एंक्जाइटी बढ़ती जा रही है इन्होने एक्ससरसाइज और मेडिटेशन से इसे दूर करने की पूरी कोशिश की।

rottentomatoes के इस लिंक पर क्लिक कर के आप Ryan Reynolds के सभी फिल्मो के बारे में जान सकते है

इन डबिंग कलाकारों ने की Deadpool and Wolverine की हिंदी डबिंग

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment