Daredevil Born Again Episode 3 Release Date:7 साल से रुके,हाईयेस्ट रेटिंग वाले इस शो का एपिसोड 3 होगा इस दिन रिलीज़

Daredevil Born Again Episode 3 Release Date

मार्वल स्टूडियो की एक नई वेब सीरीज जिसका नाम डेयरडेविल बॉर्न अगेन है जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर इस शो का प्रीमियर कर दिया गया है। यह एक एक्शन सीरीज है जिसे आईएमडीबी पर 9.3 स्टार की हाईएस्ट रेटिंग मिली है।

एक्शन सीक्वेंस पसंद करने वालों के लिए मार्वल स्टूडियो की तरफ से यह एक बेहतरीन तोहफा है।अभी इस शो के केवल दो एपिसोड 4 मार्च 2025 को रिलीज किए गए हैं। जिसने भी इस एपिसोड को देखा है वो इसका अगला एपिसोड देखने के लिए बेकरार है। लोग यह जानना चाहते हैं कि कब इस शो का नेक्स्ट एपिसोड रिलीज़ किया जायेगा।

आइये जानते हैं इससे जुड़ी सारी इनफार्मेशन-

डेयरडेविल एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:

इस एक्शन क्राइम थ्रीलर फैंटेसी और साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज के टोटल 18 एपिसोड होने वाले हैं जिसका पहला और दूसरा एपिसोड 4 मार्च 2025 को रिलीज़ कर दिए गए हैं बाकी अगर बात करे इसके तीसरे एपिसोड की तो इसे 11 मार्च 2025 को रिलीज़ किया जायेगा।

डेयरडेविल कास्ट टीम:

इस शो के निर्माता हैं मेट कोरमैन और क्रिस ऑर्ड जिन्होंने अपना बेस्ट दिया है शो को बनाने में। इनके साथ फिल्म के मुख्य कलाकारों के तौर पर चार्ली कॉक्स, मार्गरिता लेविवा,विनसेंट डी.ओनोफ्रीओ, गेंनिया वाल्टन,विल्सन बेठेल, डेबुराह अन्न वॉल,जोन बेरंथाल, माइकल गास्टोन, विल फिटज़ आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

हर एपिसोड का रनिंग टाइम 45 से 48 मिनट के आस पास का है जिसमें हर चीज को बहुत ही उपयुक्तता के सेह दिखाई गई है जिसकी वजह से ये शो आपको जरा सा भी बोर फील नहीं होने देगा।

Daredevil Born Again Episode 3 Release Date

PIC CREDIT IMDB

इस सीरीज का अनाउंसमेंट 2022 में किया गया था जिसके सीजन 1 को 18 एपिसोड के साथ बनाने की प्लानिंग को तभी से एक्टिव रूप दें दिया गया था।फिल्म की कहानी एक कॉमिक बुक की स्टोरी लाइन पर बेस्ड है लेकिन कोई भी चीज डायरेक्टली अडॉप्ट नहीं की गई है।

टोटल 18 एपिसोड वाले इस शो को 2 सीजन में बांटा जायेगा जिसके शुरुआती 9 एपिसोड इसी साल 2025 में रिलीज़ कर दिए जायेंगे बाकी बचे एपिसोड सीजन 2 के साथ रिलीज़ किये जायेंगे जिनके भी 8 या 9 एपिसोड होंगे।

ये शो पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होना था लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया फिर पूरे 7 साल के बाद अब ये शो जाकर हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया है।जिसे आपको ज़रूर एन्जॉय करना चाहिए अगर आपको इस तरह के एडवेंचर से भरपूर एक्शन और थ्रीलर शोज़ देखना पसंद है।

READ MORE

The Prophet Omniscient Reader:ये ड्रामा ली मिन हो के करियर को करेगा बूस्ट या व्हेन द स्टार गोसिप्स की तरह दर्शकों को करेगा निराश?

Sikandar Zohra Jabeen Song:रिलीज के 20 घंटे के अंदर बनाए 4 रिकॉर्ड

सलमान खान की सिकन्दर विजय की फिल्म सरकार का रीमेक नहीं

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment