देखे डाकू महाराज हिंदी में नेटफ्लिक्स पर इस दिन से

Daku Maharaj Netflix Hindi Dubbing OTT Release Date And Time

Daku Maharaj Netflix Hindi Dubbing OTT Release Date And Time:बॉबी कोल्ली की फिल्म डाकू महाराज को सिनेमा घरो में हर भाषा में रिलीज़ कर दिया गया है। नंदमुरी बालकृष्ण,बॉबी देओल,उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज के हिंदी डबिंग का सबको इंतज़ार था।

पर जब यह हिंदी में रिलीज़ की गयी तो कुछ सिलेक्टेड सिटी में ही ,जिस कारण इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी निराशा जनक दिखा। डाकू महाराज जब तेलगू में रिलीज़ की गयी थी तब इस बात का अंदाज़ा किसी को भी नहीं था के आगे चलकर यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।

डाकू महाराज का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के डाटा के अनुसार डाकू महाराज ने अभी तक इंडिया बोक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़ादा का आकड़ा पार कर लिया है। वही अगर वर्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाये तो ये बनता है 130 करोड़ रूपये का। डाकू महाराज का अनुमानित बजट 100 करोड़ का है। ओटीटी राइट्स ,म्यूज़िक राइट्स ,सेटलाइट राइट्स सब को मिलाकर यह पहले ही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है।

डाकू महाराज नेटफ्लिक्स हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट एंड टाइम

नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज़ का सभी को बेसबरी से इंतज़ार था ख़ास कर के हिंदी दर्शको को अब फाइनली डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर आगयी है डाकू महाराज को हिंदी डबिंग के साथ साऊथ की हर भाषा में 9 फ़रवरी दोपहर एक बजे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

वैसे तो कयास यही लगाए जा रहे थे के इसकी हिंदी डबिंग वर्जन को ओटीटी पर बाद में रिलीज़ किया जाएगा पर अब नई अपडेट के अनुसार सभी भाषा में डाकू महाराज को एक साथ नेटफ्लिक्स पर 9 फ़रवरी रविवार के दिन पर रिलीज़ किया जाना है दोपहर एक बजे तक।

Daku Maharaj Netflix Hindi Dubbing Ott Release Date And Time

PIC CREDIT X

कैसी है डाकू महारज फिल्म आइये जानते है।

नंदमुरी बालकृष्ण की तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग बहुत ज़ादा है। 64 वर्ष के नंदमुरी बालकृष्ण खुद जिस तरह से फिल्मो में प्रजेंट करते है वो देखना सभी के लिए रोमांच से भरा होता है। फिल्म के पहले हिस्से में नंदमुरी बालकृष्ण कुछ और होते है वही इंटरवल के बाद इन्हे डाकू के रूप में प्रजेंट किया जाता है। एक छोटे से बच्चे की जान बचाते हुए यह पूरी कहानी आगे बढ़ती रहती है देखा जाए तो कहानी में बहुत कुछ नया देखने को नहीं मिलता ।

अगर आप साऊथ इंडियन फिल्मो को देखने का शौक रखते है तब डाकू महाराज बहुत सी जगह पर देखि-देखि सी लगने वाली है। 2002 में चरंजिवि की एक फिल्म इंद्रा द टाइगर रिलीज़ की गयी थी 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड़ का कलेक्शन किया था डाकू महाराज कुछ-कुछ इसी फिल्म के जैसी लगती है।

पर जिस तरह से फिल्म में एक्शन सीक्वेंस है वो देखने में बहुत मज़ा आता है। उर्वशी रौतेला का फिल्म में बहुत छोटा सा सीन है। बॉबी देओल विलन के रूप में दिखाई दे रहे है कॉमेडी सस्ती है पर इंटरवल के बाद फिल्म में आता है ट्विस्ट जो इसके अगले पिछले सभी गुनाहो को माफ़ कर देता है।

READ MORE

थांडेल, बैडएस रविकुमार, लवयापा ओटीटी प्लेटफार्म

The Crow Ott:दा क्रो ओटीटी रिलीज़ डेट

Retro Suriya Movie:कंगुवा भी नज़र आएगा फीका,सूर्या की नई फिल्म रेट्रो के सामने।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts