डाकू महाराज का तेलुगू वर्जन वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया था नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया।फिल्म ने अपने नवें दिन पर भारत में टोटल 85 करोड़ का कलेक्शन किया है ।
बहुत इंतजार के बाद फाइनली अब इसके हिंदी डब्ड वर्जन की रिलीजिंग की डेट निकल कर आ गई है डाकू महाराज की हिंदी डबिंग का काम एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लस की ओर से किया गया है अब इसके हिंदी ट्रेलर डब्ड को एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स पर रिलीज कर दिया गया है ट्रेलर की रनिंग टाइम 1 मिनट 42 सेकंड की है।
इस दिन होगी रिलीज डाकू महाराज हिंदी डबिंग के साथ सिनेमाघर में
डाकू महाराज फिल्म रिलीज होने से पहले मेकर के द्वारा यह कहा जा रहा था कि इसकी हिंदी डबिंग का काम चल रहा है और डाकू महाराज सिनेमा घरों के बाद ओटीटी पर हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दी जाएगी।
पर जब डाकू महाराज सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतने अच्छे कलेक्शन दिए इसका बीजीएम कंटेंट दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया इन्हीं सब को देखते हुए प्रोड्यूसर ने डाकू महाराज को हिंदी और तमिल में रिलीज करने का फैसला लिया।
तब कुछ खबरें ऐसी निकल कर आईं कि 17 जनवरी को यह फिल्म तमिल और हिंदी डब्ड के साथ रिलीज कर दी जाएगी पर किसी कारणवश यह 17 जनवरी को सिर्फ तमिल में ही रिलीज की गई ,पर अब डाकू महाराज को हिंदी डब के साथ गणतंत्र दिवस से ठीक 2 दिन पहले 24 जनवरी 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
डाकू महाराज हिंदी डबिंग ट्रेलर रिव्यू
डाकू महाराज के ट्रेलर को आप एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं इससे एक बात तो साफ होती है कि डाकू महाराज के हिंदी राइट्स एडवाइज के पास हैं। डाकू महाराज हिंदी डबिंग के साथ सिनेमा में आने के बाद ओटीटी पर भी हिंदी में देखने को मिलेगी और उसके कुछ महीने के बाद आपको यह यूट्यूब के एडवाइज मीडिया एक्शन मूवीप्लेक्स पर फ्री में उपलब्ध करा दी जाएगी।
डाकू महाराज की हिंदी डबिंग में नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने कैरेक्टर को खुद ही डब किया है और जिस तरह से शानदार बीजीएम के साथ उनके डायलॉग को प्रेजेंट किया जा रहा है वह देखने में काफी रोमांचक है।
वहीं बॉबी देओल के किरदार को बॉबी देओल की आवाज में डब्ड नहीं किया गया अगर इस कैरेक्टर को बॉबी देओल अपनी खुद की आवाज देते तब डाकू महाराज और बॉबी देओल के लिए ज्यादा अच्छा रहता।
ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है यह काफी जल्दबाजी में कटा गया है अगर आप इसके ओरिजनल ट्रेलर को देखेंगे तो पता लग जाएगा। हिंदी वर्जन में अभी इसे सिर्फ लिमिटेड शो ही दिए जाएंगे जैसे-जैसे हिंदी डब्ड में फिल्म की पॉपुलैरिटी बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे इसके शो बढ़ाए जाएंगे।
फिलहाल अभी इसे महानगर में ही रिलीज किया जाना है ,फरवरी के महीने में डाकू महाराज ओटीटी पर रिलीज की जाएगी एडवाइज के पास इसके हिंदी राइट्स हैं तब यह हो सकता है कि नेटफ्लिक्स पर ही हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दी जाए क्योंकि साउथ भाषा के राइट्स पहले ही नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
20-26 जनवरी ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा एंटरटेनमेंट का जश्न, कॉन्टेन्ट की रहेगी भरमार