मृणाल ठाकुर की डकैत के धांसू टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

by Anam
Dacoit teaser and release date out

मृणाल ठाकुर की फिल्म डकैत काफी दिनों से चर्चा में थी।इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ आदिवि शेष और अनुराग कश्यप नजर आने वाले है।मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक दर्शकों को दिखा दी है साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।चलिए जानते है कैसा है फिल्म का टीजर और कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक।

कैसा है फिल्म का टीजर:

कभी को टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड और टॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है।इनकी फिल्म डकैत की झलक देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे।अब मेकर्स ने ज्यादा इंतेज़ार न करवाते हुए फिल्म की पहली झलक दिखाई है।

Untitled 9

बात करे टीजर की तो इसमें मृणाल ठाकुर का जबरदस्त लुक देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ आदिवी शेष का दमदार और बदले की आग वाला लुक देखने को मिलेगा।इस छोटे से टीजर को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई पूर्व प्रेमी बदले की आग लेकर लौटा है

जो खूंखार अवतार में है वहीं अनुराग कश्यप के किरदार को रहस्मयी तरीके से दिखाया गया है।डकैत का टीजर कुछ ही पलो में भावनात्मक,रोमांचक और आकर्षक झलक पेश कर रहा जिसे देखने के बाद समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

कब होगी रिलीज:

डकैत फिल्म का निर्देशन शनील डियो ने किया है यह उनकी पहली फीचर फिल्म है।बात करे रिलीज डेट की तो मेकर्स ने टीजर के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसम्बर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:

डकैत के टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है वहीं यूजर्स ने टीजर देखने के बाद अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी एक ने तेलुगु सिनेमा की तारीफ करते हुए लिखा ‘तेलुगु सिनेमा एक अलग लेवल पर जा रहा है’ एक ने लिखा ‘आदिवी शेष के करियर की यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है’ तो एक ने लिखा ‘ग्रेट थिएटर अनुभव के लिए इंतेज़ार कर रहा हूं’।इसी के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें कुछ यूजर्स का कहना था कि मृणाल ठाकुर की जगह यहां श्रुति हासन को होना चाहिए था।अब देखना यह है यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Thudarum hindi dubbed ott release date: 50 करोड़ का बजट 64 साल का हीरो कमाई की 230 करोड़ अब होगी इस ओटीटी पर रिलीज

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts