होइचोई का नया हॉरर शो डायन नहीं बहन को बचाने आई थी वो

Daayan 2025 movie review hindi

वेब सिरीज़: डायन (Daayan)
रिलीज डेट: 15 मार्च 2025
प्लेटफॉर्म: होइचोई (Hoichoi)
कलाकार: मिमी चक्रवर्ती,कौशांबी मुखर्जी,विश्वजीत दास,सुजीत कुमार बर्मन
डायरेक्टर: निर्जर मित्रा
रेटिंग: 2.5/5

Daayan 2025 movie review hindi:होइचोई एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो अपनी बंगाली भाषा की वेब सीरीज के लिए बहुत पसंद किया जाता है। इसने 15 मार्च 2025 को एक नई वेब सीरीज रिलीज की जिसका नाम है “डायन”।

यह एक हॉरर सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है,जो बंगाली भाषा के साथ हिंदी में भी उपलब्ध है,इसमें कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड की लंबाई 20 से 25 मिनट के बीच है। कहानी एक गांव के माहौल में बनी है।

जहां पुरानी सामाजिक बुराइयों को दिखाने की कोशिश की गई है इसमें मिमी चक्रवर्ती और कौशांबी मुखर्जी जैसे कलाकार हैं। होइचोई पहले भी सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानियां पेश कर चुका है जैसे “बोधोन” और “लज्जा”। तो चलिए जानते हैं क्या है डायन की कहानी और करते हैं इसका रिव्यु।

कहानी:

“डायन” की कहानी दो बहनों पिया और लता के इर्द गिर्द घूमती है। पिया का किरदार मिमी चक्रवर्ती ने निभाया है। वह एक आजाद और मजबूत महिला है, जो अपनी बहन लता से कई सालों से नहीं मिली। पिया अपनी बहन से मिलने और पुरानी जायदाद के झगड़े को सुलझाने के लिए अपने गांव वापस आती है।

लेकिन वहां पहुंचते ही कहानी में एक बड़ा मोड़ आता है,गांव वाले एक महिला को डायन कहकर जिंदा जलाने की कोशिश कर रहे होते हैं। पिया अपने ड्राइवर बादशाह (सुजीत कुमार बर्मन) की मदद से उस भीड़ को रोकती है और उस महिला को बचाती है।

फिर एक और चौंकाने वाला खुलासा होता है वह महिला कोई और नहीं,बल्कि पिया की अपनी बहन लता है। यह जानकर पिया के होश उड़ जाते हैं, उसे समझ नहीं आता कि उसकी बहन इस हालत में कैसे पहुंच गई। कहानी आगे बढ़ती है और पिया की मुलाकात गांव के एक दबंग और ताकतवर शख्स जान बाबा (विश्वजीत दास) से होती है।

जान बाबा लता को डायन मानता है और उसे जलाने के लिए अपने गुंडों को भेजता है। पिया जब इस मामले की तह तक जाती है,तो उसे पता चलता है कि यह सिर्फ उसकी बहन की समस्या नहीं है। गांव में महिलाओं को इंसान की तरह नहीं,बल्कि खिलौने की तरह देखा जाता है। कहानी का असली सवाल यह है कि क्या पिया अपनी बहन को बचा पाएगी और गांव वालों की सोच को बदल पाएगी? इसके लिए आपको डायन देखनी पड़ेगी।

नेगेटिव पॉइंट्स:

डायन में कुछ चीजें ऐसी हैं जो थोड़ी खटकती हैं। मिसाल के तौर पर,जब पिया अपनी बहन लता को भीड़ से बचाती है तो वह सीन कुछ ज्यादा नाटकीय लगता है। एक अकेली महिला का इतनी बड़ी भीड़ को रोक लेना असल जिंदगी में मुश्किल लगता है। यह सीन देखकर लगता है कि इसे थोड़ा और सच के करीब रखा जा सकता था।

दूसरी कमी यह है कि लता के किरदार को ठीक से नहीं दिखाया गया। उसकी कहानी में कई सवाल अनसुलझे रह जाते हैं जैसे, लता गांव से भाग क्यों नहीं गई? उसने जान बाबा के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई?

तीसरी बात, “डायन” का कॉन्सेप्ट थोड़ा पुराना सा लगता है। डायन और भूत प्रेत और गांव की कहानियां पहले भी कई फिल्मों और सीरीज में देखी जा चुकी हैं। इस वजह से यह कहानी नई नहीं लगती। अगर इसमें कुछ नया जोड़ा जाता तो शायद यह ज्यादा असरदार हो सकती थी।

कहानी की खूबियां:

डायन की सबसे बड़ी ताकत इसके कलाकारों की शानदार एक्टिंग है। मिमी चक्रवर्ती ने पिया के किरदार को दमदार तरीके से निभाया है,जो निडर है और अपनी बहन को बचाने व गांव की गलत सोच बदलने के लिए तैयार रहती है। विलेन जान बाबा के रोल में विश्वजीत दास ने भी कमाल किया है

उनकी क्रूरता और ताकत दर्शकों में नफरत जगाती है। डायन सिर्फ डर और सस्पेंस की कहानी नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देती है,जो गांवों में महिलाओं के साथ गलत बर्ताव को उजागर कर जागरूकता लाती है।

निष्कर्ष:

होइचोई की डायन एक ऐसी वेब सीरीज है जो आपको डराती भी है, मनोरंजन भी करती है और साथ ही एक गहरा संदेश भी देती है। यह गांवों में फैली कुरीतियों को सामने लाती है और महिलाओं के हक की बात करती है। अगर आपको हॉरर और थ्रिलर का मिश्रण पसंद है,तो यह सीरीज आपके लिए है। यह बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, तो आप अपनी पसंद की भाषा में इसे देख सकते हैं।

READ MORE

जैकलीन फर्नांडिस:12 दिन से बीमार, जैकलीन को ताकत देने वाली माँ, बेटी को रोता छोड़ रुखसत हुई दुनिया से

4.5/5 - (2 votes)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now