Criminal Justice Season 4: क्रिमनल जिस्टिस ए फैमिली मैटर, की पहली झलक।

Criminal Justice Season 4 TRAILOR

Criminal Justice Season 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार का काफी चर्चित वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’,जिसे साल 2019 में पहली बार रिलीज किया गया था और रिलीज होने के बाद यह शो दर्शकों को इतना ज्यादा पसंद आया कि ‘क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ नाम से 2020 में शो का सीजन 2 रिलीज किया गया।

तो वहीं इसका सीजन 3 “क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच” साल 2022 में रिलीज किया गया था और अब फिर से साल 2025 में क्रिमिनल जस्टिस शो का चौथा सीजन “क्रिमिनल जस्टिस:ए फैमिली मैटर” के नाम से 29 मई 2025 के दिन ‘जियोहॉटस्टार’ पर लाइव कर दिया जाएगा। जिसका पहला ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

क्रिमिनल जस्टिस:ए फैमिली मैटर कास्ट:

जियोहॉटस्टार के काफी चर्चित वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 में इस बार भी पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं, और शो में इस बार भी माधव मिश्रा और रेखा के बीच अदालती कार्रवाई देखने को मिलेगी,जिसमें यह दोनों ही अपने अपने क्लाइंट को बचाते हुए नजर आएंगे।

Crimnal Justis Seasion 4

हालांकि इस बार एक नए और काफी इंटरेस्टिंग कैरेक्टर को भी जगह दी गई है,जोकि ‘मोहम्मद जीशान अय्यूब’ हैं। और यही क्रिमिनल जस्टिस:ए फैमिली मैटर शो में विक्टिम का किरदार निभा रहे हैं,जिन्हें उनके वकील माधव मिश्रा जिनका रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है,बचाने की कोशिश करेंगे।

क्रिमिनल जस्टिस 2025 सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं:

जियो हॉटस्टार के नए शो का टीजर ड्रॉप होते ही यूट्यूब पर मानो कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई है,जिनमें सभी यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कमेंट सेक्शन में नजर आ रहे हैं,

जहां एक यूजर ने लिखा, “प्लीज ड्रॉप ऑल एपिसोड टुगेदर” यानी सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज कर दो। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,

“दीस सीजन इज गोइंग टू ब्रेक ऑल रिकॉर्ड ऑफ कोर्ट रूम ड्रामा” अर्थात क्रिमिनल जस्टिस का ये नया सीजन सभी कोर्ट रूम ड्रामा पर बने शोज को पीछे छोड़ देगा, और इस कमेंट पर जियो हॉटस्टार द्वारा रिप्लाई किया गया, “कि आपके मुंह में घी शक्कर”।

क्रिमिनल जस्टिस 2025 रिलीज डेट:

क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर को जियोहॉटस्टार पर 29 मई के दिन रिलीज कर दिया जाएगा, इसके शुरुआती क्रम में सभी एपिसोड को एक साथ नहीं, बल्कि हर सप्ताह 3 एपिसोड के हिसाब से देखने को मिल सकते हैं।

READ MORE

Madhuri Dixit birthday 2025: जिस एक्टर के साथ की 14 से अधिक फिल्में उसी के साथ आई अफेयर की चर्चाओं में

Final Destination Bloodlines:क्यों देखना चाहिये ये फ़िल्म? यहाँ जानिए

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now