Criminal Justice Season 4 Review: कैसा है कालीन भैया का नया शो जानें।

Published: Thu May, 2025 4:36 PM IST
Criminal Justice Season 4

Follow Us On

पंकज त्रिपाठी की “क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4” जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर से माधव मिश्रा एक नया केस लेकर आ गए हैं। यहां माधव मिश्रा इस अनसुलझी पहेली का राज सुलझाते नजर आएंगे । अभी इसके सिर्फ तीन ही एपिसोड आए हैं। बाकी के एपिसोड एक-एक करके वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे। आइए करते हैं इन तीन एपिसोड का फुल रिव्यू।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 रिव्यू

पंकज त्रिपाठी यहां पर पहले सीजन के जैसे ही मिश्रा जी के कैरेक्टर में हैं,वही मोहम्मद जीशान अय्यूब डॉक्टर राज नागपाल के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। राज की एक 13 वर्षीय बेटी भी है जो दिमाग से थोड़ी कमजोर है। राज और उसकी पत्नी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और यह पिछले 2 साल से सेपरेट हैं ।

Crimnal Justis Seasion 4

इसकी एक वजह यह भी है कि डॉक्टर राज का अफेयर उनकी ही अस्पताल की नर्स से चल रहा है। यह नर्स डॉक्टर साहब की लड़की की केयरटेकर होती है इसी दौरान डॉक्टर और नर्स के बीच में अफेयर शुरू हो जाता है यह अफेयर छुपा हुआ नहीं है बल्कि सभी की जानकारी में है।

डॉक्टर राज की बेटी के बर्थडे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग उपस्थित होते हैं। यहां राज की गर्लफ्रेंड भी आती है। राज की गर्लफ्रेंड को बिल्कुल भी पसंद नहीं कि राज अपनी फैमिली से बहुत ज़्यादा मिले-जुले। एक अगले सीन में राज की गर्लफ्रेंड राज की बाहों में मरी हुई पाई जाती है। राज की पत्नी यह सब देखकर तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करती है।

डॉ. राज का केस अब माधव मिश्रा के हाथों आता है। माधव मिश्रा इस केस में इस तरह से उलझ जाते हैं जहां पर हर सच्चाई परतदार है। जैसा दिखाई दे रहा है, होता बिल्कुल उसके विपरीत है। अब क्या डॉक्टर साहब को मिश्रा जी जेल की सलाखों से दूर कर पाते हैंबीनर्स के कत्ल के पीछे कौन है? यह सब हमें आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।

Untitled 3

सीरीज के पॉजिटिव पॉइंट

क्रिमिनल जस्टिस के अभी सिर्फ तीन एपिसोड रिलीज किए गए हैं। आगे क्या होगा, यह किसी को नहीं पता है। पर शो में जिस तरह से डार्क मिस्ट्री दिखाई गई है वह कोई आम नहीं बल्कि यह एक खौफनाक रहस्य जैसा है। हो सकता है कि क्रिमिनल जस्टिस अपने पिछले तीनों सीजन से इस बार बेहतर हो। पर इसका अंदाजा तभी लगेगा जब इसके सारे एपिसोड रिलीज कर दिए जाएंगे।

क्रिमिनल जस्टिस का पहला सीजन लाजवाब था, वहीं दूसरा और तीसरा सीजन थोड़े वीक थे। पर सीजन 4 को देखकर ऐसा लगता है कि यह अपने पिछले दो सीजन की भरपाई कर सकता है। सीजन 4 अपने पिछले तीन सीजन से किसी भी तरह से कनेक्ट नहीं है।

निष्कर्ष

जैसा कि पिछले सीजन में देखा गया है कि माधव मिश्रा अगर किसी का केस लेता है तो वह बंदा क्रिमिनल नहीं होता। शायद वैसा ही कुछ यहां पर भी होता दिखे। हो सकता है इस बार माधव ने कोई गलत केस ले लिया हो और वह क्रिमिनल को बचाने में लगे हुए हैं।

तीनों एपिसोड कहीं-कहीं पर थोड़े स्लो हैं पर जैसे-जैसे यह आगे बढ़ते हैं रोमांच अपने आप बढ़ने लगता है। पहला एपिसोड देखने पर ही दिमाग में एक ट्रिगर होता है कि आगे के दो एपिसोड भी देख लिए जाएं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Final Destination Bloodlines Ott Release Date: इस दिन ओटीटी पर।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts