चीन की 25 वीं सबसे जादा कमाई करने वाली ट्रियोलॉजी के तीनों पार्ट्स मिलेंगे 2025 पूरा होने से पहले

Creation Of The Gods 1 Hindi Review

Creation Of The Gods 1 Hindi Review:दोस्तों पिछले साल एक चाइनीज़ फिल्म चाइना में ही रिलीज की गयी थी जिसका नाम था क्रिएशन ऑफ द गॉडस 1 किंगडम ऑफ स्टोर्म्स ये एक ट्रियोलॉजी है जिसका पहला पार्ट ही अब तक रिलीज हुआ है और इसे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर बहुत जादा पसंद किया गया है चीन की तो ये अब तक की 25वीं सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने का फैसला लिया गया और अब ये आपको जिओ सिनेमा पर सभी भारतीय भाषाओं में देखने को मिल जाएगी।

कब मिलेंगे ट्रियोलॉजी के बाकी पार्ट्स?


इस ट्रियोलॉजी के बाकी दो पार्ट्स की बात करें तो इस साल के अंत तक इसका दूसरा पार्ट और 2025 के अंत से पहले पहले आपको इसका फाइनल पार्ट यानि की तीसरा पार्ट देखनो को मिल जायेगा।इस फिल्म को देखते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आपको फिल्म खत्म होने के बाद एक दो मिनट तक चिपक कर ही बैठना होगा क्यूंकि लास्ट में इसके दोनों पार्ट्स के गलिंपस सीन्स दिखाए जायेंगे आगे के पार्ट्स की स्टोरी क्या होने वाली है उसका पता आपको लास्ट में चल जायेगा।

क्या है इस चाइनीज फिल्म की स्टोरी?


फिल्म की कहानी की बात करें तो एक काल्पनिक कहानी है लेकिन देखकर आपको बिलकुल रियलिटी का एहसास होने वाला है किंगडम से जुड़ी हुई विद्रोहियों की कहानी है जो किसी दूसरे राज्य पर हमला कर देते है और उन्हें हरा कर अपने राज्य वापस लौटते है लेकिन उसके बाद उनके ही राज्य में सब कुछ उल्टा हो जाता है राज्य में आपसी विद्रोह शुरू हो जाता है जिससे वहां के किंग को बहुत गुस्सा आता है उसके राज्य की शांति पूरी तरह से खत्म हो जाती है।


उसी बीच एक भविष्यवाणी जो बहुत पहले की जाती है वो सच हो जाती है और तीन गॉडस के अवतार उस राज्य में आते है, अब वो क्यों आये है,ये भविष्यवाणी किसने की थी और ये गॉडस आकर क्या करेंगे बहुत ही इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट है जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए।

अच्छा कांसेप्ट लेकिन मेस्सी करैक्टर राइटिंग –


बहुत सारी अच्छाईयों के साथ फिल्म में आपको कुछ कमियाँ भी देखने को मिलने वाली है जैसे फिल्म का कांसेप्ट जितना अच्छा है उतनी अच्छी तरह से फिल्म के करैक्टर्स के साथ आप खुद को कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। करैक्टर्स को प्रेजेंट करने का तरीका बहुत खराब रहा है मेकर्स का।

अगर आपने इस फिल्म से जुड़ी माइथोलॉजी के बारे में पहले से कुछ नॉलेज गेन कर रखा है तब तो आप करैक्टर्स को समझ पाएंगे उनसे रिलेट कर पाएंगे नहीं तो आपको बहुत जादा दिमाग लगाने की ज़रूरत पड़ेगी करैक्टर्स के साथ खुद को जोड़ने के लिए। कहानी बहुत अच्छी है कांसेप्ट भी बहुत अच्छा है इंगेजिंग है आपका इंट्रेस्ट लूज़ नहीं होगा बस थोड़ा दिमाग जादा लगाने की ज़रूरत पड़ने वाली है।

अगर आप गॉड,डेमोन्स,फैंटेसी, एक्शन थोड़ा सा चाइनीज फिल्मों वाला ड्रामा देखने में रूचि रखते है तो आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है।ये फिल्म आपका 2 घंटे 25 मिनट का टाइम लेनी वाली है।20 जुलाई 2023 को इस फिल्म को रिलीज किया गया था जिसने $373.9 मिलियन का कलेक्शन बॉक्सऑफिस पर किया था।

अच्छी फिल्म है फन टू वॉच के लिए आप इसे देख सकते है।बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं लेकिन कुछ किंगडम से जुड़े सीन्स है जिसे देख कर आपको सच में मजा आने वाला है। फिल्म के अगले पार्ट से इस पार्ट से जादा एक्सपेक्टेशन है और कहानी को समझने में भी आसानी होगी तो बेहतर यही होगा के इसका अगला पार्ट या फिर ट्रियोलॉजी के तीनों पार्ट आने तक आप इसे पेंडिंग डाल सकते है एक साथ देखने का एक्सपीरियंस जादा अच्छा रहेगा।


इस चाइनीज फिल्म को मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।

आपकी जिंदगी को हिलाने आ चुकी है “लाइफ हिल गई”, सीरीज में मिलने वाला है बहुत सारा एंटरटेनमेंट।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment