2019 में आई इस कोरियन फिल्म में आपको खूब सारा रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी। इस फिल्म को अब मिनी टीवी के प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है।
जिसे आपको एक बार देखना चाहिए एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 49 मिनट। 2019 से अब तक आपने बहुत सारे रोमांटिक कोरियन शोज और मूवीज को देखा होगा लेकिन इस फिल्म की अपनी एक सेल्फ वैल्यू है जो आपको एक अलग मजा देगी।
आपको अबके शोज के कम्पैरिजन में ये फिल्म कुछ कम जरूर लगेगी लेकिन उसके बाद भी आप लास्ट तक कहानी को पूरा करना चाहेंगे। आइए जानते हैं इस कोरियन फिल्म की कहानी के बारे में कि आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी हीरो और हीरोइन से शुरू होती है जो अभी एक दूसरे के साथ प्यार के रिश्ते में नहीं हैं बल्कि दोनों का अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ बॉन्डिंग चल रही है लेकिन दोनों अपने इस रिश्ते को छोड़ना चाहते हैं। हीरो की गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप टॉक्सिक हो गया है और हीरोइन के भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते खराब हो रहे हैं और दोनों इन पुराने रिश्तों को सिर्फ ढो रहे होते हैं।
कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब ये हीरो-हीरोइन एक साथ एक ही कंपनी में काम करने लगते हैं तो कैसे इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और कैसे ये दोनों अपने पुराने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को हैंडल करेंगे, सब जानने के लिए आपको इस कोरियन फिल्म को देखना होगा।
फिल्म का प्रोडक्शन कैसा है?
बात करें अगर फिल्म के टाइटल की तो “क्रेजी रोमांस” इस फिल्म को बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा है इसके कॉन्सेप्ट के हिसाब से। फिल्म में आपको रोमांस तो मिलेगा लेकिन बहुत लेजी वे में। जो कुछ भी चल रहा है वो आपको इंगेज तो करेगा लेकिन साथ ही बोरिंग मोमेंट भी चलते हैं। आप कह सकते हैं कि फिल्म में इंगेजिंग पावर और बोरिंग मोमेंट बहुत ही बैलेंस के साथ रखे गए हैं।
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी बेस्ट है, आपको इसमें जो कुछ भी देखने को मिलेगा चाहे एक्टर्स की एक्टिंग हो या फिर मेकर्स की प्रोडक्शन क्वालिटी, सब कुछ बेस्ट है।
फिल्म के माइनस पॉइंट
इस फिल्म में आपको कहानी बहुत ज्यादा घुमा-फिराकर दिखाई जाएगी। गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, उनके गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के पुराने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, पूरी कहानी देखते-देखते और समझते-समझते आपका दिमाग पूरा घूमने वाला है।
फिल्म में रोमांस के नाम पर आपको सिर्फ एक-दो वॉर्मिंग सीन्स ही दिखाए जाएंगे। तो आप इस फिल्म को बहुत ज्यादा एडल्ट कॉन्टेंट के एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें।
निष्कर्ष
अगर आप घर बैठकर बोर हो रहे हैं और एक ऐसी फिल्म हिंदी डब में आई है जिसे आप 2019 में देख तो चुके हैं लेकिन इंग्लिश सबटाइटल के साथ, अब आप उसी रोमांटिक कहानी को हिंदी में देखने के लिए इच्छुक हैं तो आप इस कोरियन फिल्म को एक बार एंजॉय कर सकते हैं।
लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं, सिर्फ फन टू वॉच के लिए। इस फिल्म को IMDb पर 6.2 की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से इस फिल्म को 6.5 की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







