Crazy Ott Release date:28 फरवरी 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म “क्रेजी” (Crazxy) ने अपने अलग अंदाज से सबका ध्यान खींचा है। इस फिल्म को हॉलीवुड जैसे कॉन्सेप्ट पर बनाया गया। क्योंकि इसमें पूरी कहानी सिर्फ दो किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है ऐसा प्रयोग ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में देखा जाता है,और बॉलीवुड में यह कुछ नयासा लगता है।
फिल्म के मुख्य किरदार में सोहम शाह नजर आए हैं जो इसके डायरेक्टर भी हैं और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। खास बात यह है कि इसके सेटलाइट,डिजिटल और म्यूजिक राइट्स रिलीज से पहले ही 15 करोड रुपये में बिक गए थे। फिल्म का बजट ऑफिशियली तो नहीं बताया गया पर अनुमान है कि यह तकरीबन 8 करोड रुपये में बनी है।
फिल्म को बनने में आईं मुश्किलें:
क्रेजी कोई आम फिल्म नहीं है इसकी कहानी में ज्यादातर वक्त सिर्फ एक किरदार स्क्रीन पर दिखता है और दूसरा किरदार क्लाइमेक्स में आता है,ऐसा कॉन्सेप्ट लिखना और उसे फिल्माना आसान नहीं था। सोहम शाह को इसे बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा,
सिर्फ एक किरदार को लेकर पूरी फिल्म बनाना और दर्शकों को बांधे रखना अपने आप में एक बड़ा जोखिम था। इसके लिए सोहम को कई साल लगाने पड़े और फाइनली यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
क्रेजी ने अपने पहले दिन 50 से 60 लाख रुपये कमाए थे। रिलीज के दूसरे दिन भी कलेक्शन में कोई खास उछाल नहीं आया और यह लगभग इतना ही रहा। अनुमान है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ढाई करोड रुपये के आसपास हो सकता है।
8 करोड के बजट वाली फिल्म के लिए यह शुरुआत स्लो है पर रिलीज से पहले इसके राइटस 15 करोड में बिक चुके थे जो मेकर्स के लिए राहत की बात है फिर भी सिनेमाघरों में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
ओटीटी पर कब आएगी क्रेजी?:
बॉलीवुड में फिल्में आमतौर पर थिएटर रिलीज के 4 से 8 हफ्तों बाद ओटीटी पर आती हैं और ज्यादातर 4 हफ्तों में ही रिलीज हो जाती हैं। क्रेजी 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी,तो इसके हिसाब से यह मार्च के आखिर तक ओटीटी पर आ सकती है।
खबर है कि यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी अनुमान के मुताबिक 28 मार्च 2025 को इसे रिलीज किया जा सकता है। क्योंकि यह शुक्रवार है और ओटीटी पर बड़ी रिलीज अक्सर शुक्रवार को होती हैं हालांकि अभी इसकी आधिकारिक डेट कंफर्म नहीं हुई है।