बॉलीवुड की सबसे किफायती बजट में बनी हुई हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ के मेकर और मुख्य किरदार “सोहम शाह” की आने वाली नई फिल्म “क्रेज़ी” का पहला टीज़र लॉन्च कर दिया गया है।
हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, जिस तरह से इसके टीज़र को फिल्म के रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है, इसे भी एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी के रूप में माना जा सकता है।
बात करें सोहम की फिल्म क्रेज़ी में दिखाई देने वाले कलाकारों की, तो उनमें मुख्य किरदार में इस बार भी तुम्बाड की तरह ही खुद सोहम दिखाई देंगे। आइए जानते हैं क्या हो सकती है इस फिल्म की कहानी और करते हैं इसका टीज़र रिव्यू।
कास्ट: सोहम शाह, गिरीश कोहली, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद।
कहानी
सिनेमाघर में फिर से एक बार सोहम का जादू छाने वाला है, जिसका अंदाज़ा इनकी आने वाली फिल्म क्रेज़ी के पहले टीज़र को देखकर ही लगाया जा सकता है। भले ही यह पूरी तरह से फिल्म का टीज़र ना होकर मात्र ग्लिम्प्स के रूप में दिखाई दे रहा हो।
पर जिस तरह से इसकी सिनेमैटोग्राफी की गई है, वह देखने में काफ़ी प्रीमियम नज़र आ रही है। बात करें टीज़र के एनवायरनमेंट की तो उसे देखकर ये साफ पता चल रहा है कि फिल्म पूरी तरह से एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होने वाली है।
हालांकि इसके अंतर्गत दिखाई जाने वाली कहानी का खुलासा बिल्कुल भी नहीं किया गया। पर हमारे अनुमान के मुताबिक फिल्म क्रेज़ी की कहानी थ्रिलर होने वाली है।
रिलीज़ डेट
सोहम ने अपनी आने वाली इस नई फिल्म की रिलीज़ डेट कन्फर्म कर दी है, यह 28 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई। पर जिस तरह से दर्शकों के बीच क्रेज़ी फिल्म का क्रेज़ देखने को मिल रहा है वह काफ़ी मात्रा में अधिक है, जिससे इसके कलेक्शन पर काफ़ी प्रभाव पड़ा और फिल्म के सफल होने के चांसेज़ और भी ज़्यादा बढ़ गए हैं।
बुलेट पॉइंट
12 अक्टूबर 2018 में फिल्म तुम्बाड को रिलीज़ किया गया था भले ही इस फिल्म ने उस समय के हिसाब से ज़्यादा कमाई ना की हो,जो कि मात्र 13 करोड़ रुपए थी,और फिल्म के बजट की बात करें तो यह मात्र 5 करोड़ था। पर जब इसी फिल्म को दोबारा से 13 सितंबर 2024 में री-रिलीज़ किया गया, तब इसने तकरीबन 31 करोड़ रुपए की छप्पर फाड़ कमाई की।
जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि,सोहम का डायरेक्शन और उनकी एक्टिंग लोगों को काफ़ी ज़्यादा प्रभावित की, जिसके कारण एक री-रिलीज़ हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर तक भारी भीड़ इकट्ठा हुई। अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म क्रेज़ी के साथ सोहम अपना कमाल दिखा पाएँगे या फिर नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Vidaamuyarchi Movie Review: एक नए देश में कैसे अजीत कुमार ढुडेंगे खोई हुई पत्नी को जानिए?