Crazy movie teaser breakdown in hindi:बॉलीवुड की सबसे किफायती बजट में बनी हुई हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ के मेकर और मुख्य किरदार “सोहम शाह” की आने वाली नई फिल्म “क्रेजी” का पहला टीजर लॉन्च कर दिया गया है।
हालांकि फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, जिस तरह से इसके टीजर को फिल्म के रिलीज होने से कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है, इसे भी एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी के रूप में माना जा सकता है।
बात करें सोहम की फिल्म क्रेजी में दिखाई देने वाले कलाकारों की, तो उनमें मुख्य किरदार में इस बार भी तुम्बाड की तरह ही खुद सोहम दिखाई देंगे। आईए जानते हैं क्या हो सकती है इस फिल्म की कहानी और करते हैं इसका टीजर रिव्यू।
कास्ट: सोहम शाह, गिरीश कोहली, मुकेश शाह, अमिता शाह, आदेश प्रसाद।
VIDIO CREDIT Sohum Shah Films (SSF)
कहानी:
सिनेमाघर में फिर से एक बार सोहम का जादू छाने वाला है, जिसका अंदाज़ा इनकी आने वाली फिल्म क्रेजी के पहले टीजर को देखकर ही लगाया जा सकता है। भले ही यह पूरी तरह से फिल्म का टीजर ना होकर मात्र गिलिम्स के रूप में दिखाई दे रहा हो।
पर जिस तरह से इसकी सिनेमैटोग्राफी की गई है, वह देखने में काफी प्रीमियम नजर आ रही है। बात करें टीज़र के एनवायरमेंट की तो उसे देखकर ये साफ पता चल रहा है की फिल्म पूरी तरह से एक्शन और एडवेंचर से भरपूर होने वाली है।
हालांकि इसके अंतर्गत दिखाई जाने वाली कहानी का खुलासा बिल्कुल भी नहीं किया गया। पर हमारे अनुमान के मुताबिक फिल्म क्रेजी की कहानी हॉरर तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली है।
रिलीज़ डेट:
सोहम ने अपनी आने वाली इस नई फिल्म की रिलीज डेट तो फिलहाल कंफर्म नही की। पर जिस तरह से दर्शकों के बीच क्रेज़ी फिल्म का क्रेज़ देखने को मिल रहा है वह काफी मात्रा में अधिक है, जिससे इसके कलेक्शन पर काफी प्रभाव पड़ेगा और फिल्म के सफल होने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ गए हैं।
बुलेट पॉइंट:
12 अक्टूबर 2018 में फिल्म तुम्बाड को रिलीज किया गया था भले ही इस फिल्म ने उस समय के हिसाब से ज्यादा कमाई ना कि हो,जोकि मात्र 13 करोड रुपए थी,और फिल्म के बजट की बात करें तो यह मात्र 5 करोड़ था। पर जब इसी फिल्म को दोबारा से 2024 में री रिलीज किया गया, तब इसने तकरीबन 27 करोड रुपए की छप्पर फाड़ कमाई की।
जिससे एक बात तो साफ हो जाती है कि,सोहम का डायरेक्शन और उनकी एक्टिंग लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित की, जिसके कारण एक री रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर तक भारी भीड़ इकट्ठा हुई। अब देखने वाली बात यह होगी की फिल्म क्रेजी के साथ सोहम अपना कमाल दिखा पाएंगे या फिर नहीं।
READ MORE
he Potato Lab:अगर आपको आलू पसंद हैं, तो यह कोरियन ड्रामा जरूर देखें।
Akshay Kumar Upcoming Movie:भूत बंगला या हेरा फेरी 3,कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज,आईए जानते हैं।
इस वीकेंड न मिस करें,दो धमाकेदार हिंदी डब्ड साउथ फिल्में जो धड़कनें तेज कर देंगी