Coolie vs War 2 advance booking: बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया हंगामा होता रहता है। आज हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कूली’ की, जो उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है। वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ थोड़ी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। चलिए डिटेल में देखते हैं।
कूली की प्री-सेल्स ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजनीकांत की फिल्म ‘कूली‘ ने तो कमाल कर दिया है, उत्तर अमेरिका में इसकी प्री-सेल्स ने $1.06 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। ये फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर फैंस का जोश देखते ही बनता है। डायरेक्टर लोकेश कनगराज की ये मूवी एक एक्शन-पैक्ड ड्रामा है जिसमें राजनीकांत का वो क्लासिक स्टाइल है जो हमें हमेशा दीवाना बनाता है।
Mumbai Promotions🤘🚂💥#Rajinikanth #Superstar #Thalaivar 🤘#50YearsOfRAJINISM #Coolie #Jailer2
— Rajini✰Followers (@RajiniFollowers) August 4, 2025
pic.twitter.com/S4ZaOIx3V2
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ये प्री-सेल्स पिछले कई साउथ फिल्मों से ज्यादा हैं। जैसे ‘आरआरआर’ या ‘बाहुबली’ की तरह, कूली भी ग्लोबल ऑडियंस को टारगेट कर रही है। फैंस कहते हैं “थलाइवा की फिल्म है, तो हिट तो होगी ही” ये आंकड़े बुकमायशो और अन्य प्लेटफॉर्म्स से लिए गए हैं, जो दिखाते हैं कि राजनीकांत का क्रेज उम्र के साथ और बढ़ता जा रहा है।
वॉर 2 की मुश्किलें क्या हैं?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये जोड़ी “वॉर 2” में पावर-पैक्ड लग रही थी, लेकिन उत्तर अमेरिका में इसकी प्री-सेल्स कुछ खास नहीं चल रही हैं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये फिल्म अभी स्ट्रगल कर रही है, शायद इसलिए क्योंकि मार्केट में कंपटीशन ज्यादा है। ‘वॉर’ का पहला पार्ट सुपरहिट था लेकिन सीक्वल में जूनियर एनटीआर का ऐडिशन कितना असर डालेगा, ये देखना अभी बाकी है।
#WAR2 by Sithara Entertainments in Andhra Pradesh & Telangana this August 14th!
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) July 5, 2025
pic.twitter.com/I7TjnyGqgj
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रोमोशन में कमी या रिलीज डेट की वजह से ऐसा हो रहा है। लेकिन ऋतिक का डांस और एनटीआर का एक्शन अगर क्लिक कर गया, तो ये फिल्म भी धमाल मचा सकती है। फिर भी अभी की स्थिति में कूली इससे काफी आगे निकल चुकी है।
दोनों फिल्मों की तुलना:
चलिए एक छोटी सी तुलना करते हैं। जहां कूली ने $1.06M की प्री-सेल्स की है, वहीं वॉर 2 अभी उससे पीछे है। कुछ रिपोर्ट्स में इसका आंकड़ा $0.5M के आसपास बताया जा रहा है। ये डेटा इंडस्ट्री ट्रैकर्स से आया है, जैसे बॉक्स ऑफिस मोजो।
कूली की सफलता का राज है राजनीकांत का ग्लोबल फैनबेस, खासकर एनआरआई कम्युनिटी में। वहीं वॉर 2 को बॉलीवुड-टॉलीवुड क्रॉसओवर का फायदा मिल सकता है, लेकिन अभी मार्केटिंग पर काम करने की जरूरत है। टेबल से समझिए:
फिल्म | प्री-सेल्स (उत्तर अमेरिका) | मुख्य वजहें |
---|---|---|
कूली | $1.06M | राजनीकांत का क्रेज, एक्शन |
वॉर 2 | ~$0.5M | कंपटीशन, प्रोमोशन की कमी |
निष्कर्ष
ये साफ है कि राजनीकांत उत्तर अमेरिका में बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं। कूली की ये शुरुआत बताती है कि साउथ सिनेमा का दबदबा बढ़ रहा है। वॉर 2 के लिए अभी मौका है अगर इसके ट्रेलर या गाने हिट हुए, तो ये उछाल ले सकती है। लेकिन फिलहाल तो थलाइवा का जलवा कायम है।
READ MORE
Shehnaaz Gill: शहनाज़ गिल डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती, फैंस ने की दुआएँ