Consumed movie 2024 review in hindi:प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई हॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम ‘कंज्यूम्ड’ है।फिल्म का जॉनर हॉरर है, जिसकी लेंथ 1 घंटा 29 मिनट की है। फिल्म का निर्देशन ‘मिशेल अल्टिएरी’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म थे नाइट वॉचमैन का डायरेक्शन किया था। “फिल्म की कहानी ‘जे और बेथ’ नाम के मैरिड कपल की है”, जो कि अपने वीकेंड को इंजॉय करने के लिए फॉरेस्ट एरिया में जाते हैं।
कंज्यूमड हॉरर मूवी कास्ट-
फ़िल्म का कथानक- मूवी की स्टोरी के मेन लीड रोल में ‘जे’ और ‘बेथ’ नाम के दो शादीशुदा कपल्स दिखाए जाते हैं, बेथ जो कि बीते दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। जो कि अब सफलता पूर्वक इस बीमारी से निजात पा चुका है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपनी वाइफ जे के साथ फॉरेस्ट कैंपिंग का प्लान बनाता है। और यह दोनों शादीशुदा कपल्स जंगल की ओर रवाना हो जाते हैं, जहां पर उन्हें कैंपिंग करने के दौरान एक मानसिक रूप से ग्रस्त पागल इंसान दिखाई पड़ता है जिसे देखकर यह दोनो डर जाते हैं।
हालांकि यह दोनों नहीं जानते कि इस पागल आदमी के अलावा भी इस जंगल में एक बहुत खतरनाक एनटीटी दोनों कपल्स का इंतजार कर रही है जो कि इंसानों को मारकर उनका फेस चुरा लेती है। आगे की कहानी में हमें जे और कीथ किस तरह जद्दोजहद करके इस शैतान से खुद को बचा पाते हैं, या फिर वह खुखार क्रिएचर इन दोनो को मार देता है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी ये फिल्म जोकि ‘प्राइम वीडियो’ प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
खामियां-
फिल्म का सबसे बड़ा वीक पॉइंट इसकी स्टोरी है जो की काफी घिसी पीढ़ी है जिसे आपने इससे पहले बहुत सारे फिल्मों में देख रखा होगा। मूवी में उस लेवल का थ्रिल महसूस नहीं होता जिसे इसके मेकर्स द्वारा ऑडियंस को फील कराया जा सकता था।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
मूवी की लोकेशन खूबसूरत है जंगल में दिखाए गए सभी दृश्यों की सिनेमैटोग्राफी गजब की है। फिल्म का बैकग्राउंड काफी धीमा है जो कि फिल्म की थीम के हिसाब से बिल्कुल भी फिट नहीं बैठता।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको ज्यादा एडवेंचरस फिल्में देखना पसंद है या फिर खून खराबे वाली फिल्मों से आप परहेज करते हैं। तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते है। “हालाकि इसमें ‘रॉन्ग टर्न’ जैसी फ़िल्म के लेवल का थ्रिल नही दिखाया गया है फिर भी वन टाइम वाच के हिसाब से यह एक बढ़िया ऑप्शन है”।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2*
READ MORE
Phulvanti:एक महान पंडित को क्यों सजा दिलवाती है एक नृतिका, यहां जानिए सब कुछ