Cocktail 2 Update: शाहिद, कृति और रश्मिका के साथ एक बार फिर होमी अदजानिआ लेकर आरहे है कॉकटेल 2

Cocktail 2 Update

Cocktail 2 Update: साल 2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म कॉकटेल जिसमें मुख्य भूमिका में सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिले थे यह फिल्म दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की गई थी।

अब मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वेल पार्ट पर काम शुरू कर दिया है जिसमें नई कास्ट टीम को शामिल कर लिया गया है।सभी प्री प्रोडक्शन वर्क लगभग पूरा होने को है और अब अगले महीने से फिल्म की शूटिंग का काम शुरू होने की पूरी संभावना है। अभी ऑफिशियली डेट फाइनल नहीं की गयी है।

कॉकटेल 2 कास्ट:

फिल्म के मुख्य कलाकारों में सबसे आगे नाम कार्तिक आर्यन का शामिल था लेकिन अभी जो रिपोर्ट आयी है उसके अकॉर्डिंग सैफ अली खान को रिप्लेस करते हुए मेन रोल में शाहिद कपूर को लिया गया है। इनका साथ निभाते हुए रश्मिका मंदाना और कृति सेनन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी।

फिल्म के पहले पार्ट में दीपिका के द्वारा निभाया गया रोल वेरोनिका आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है लेकिन इस बार वेरोनिका से तो आपको मिलाया जायेगा लेकिन दीपिका के साथ नहीं बल्कि वो एक नई कलाकार होगी।

पार्ट 1 की कहानी को कंटिन्यू नहीं करेगा पार्ट 2:

आपको बता दें कि भले ही ये फिल्म 2012 में आयी फिल्म का सीक्वेल पार्ट होने वाला है लेकिन इसकी कहानी आपको पार्ट वन के आगे से नहीं बल्कि एक नई कहानी देखने को मिलेगी।इस बात की कन्फर्मेशन खुद मेकर्स ने अपने इंटरव्यू में दी है।फिल्म को निर्देशन देने का काम होमी अदजानिआ ने किया है जिन्होंने उससे पहले भी पार्ट वन को निर्देशित किया था।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद एक बर्फीर से शाहिद और कृति एक साथ नज़र आने के लाइट तैयार है ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि सैफ और दीपिका की जोड़ी के मुकाबले इस नई जोड़ी को दर्शकों के द्वारा कितना पसंद किया जायेगा।क्या लव रंजन द्वारा लिखी गयी कहानी और एक्टर्स का अभिनय अपना जादू दर्शकों पर चला पाएंगे या नहीं।

क्या कॉकटेल 1 जैसा म्यूजिक फैंस को मिलेगा?

कॉकटेल 2 के निर्माण में ये एक बड़ा सवाल है के क्या कॉकटेल 1 जैसा म्यूजिक एक बार फिरसे दर्शकों को मिलेगा इस सीक्वेल पार्ट में। आपको बता दें 2012 की कॉकटेल में प्रीतम ने अपना म्यूजिक दिया था जिसमें बैकग्राउंड स्कोर देने का काम सलीम सुलेमान ने किया था,

और गेस्ट कंपोजीशन के तौर पर हनी सिंह जैसे बेहतरीन सिंगर का काम देखने को मिला था। फिल्म के गाने आज भी किसी भी पार्टी में अपने दम पर फैंस को जोश के साथ झूमने पर मजबूर करने का दम रखते है।यही वजह है कि आने वाली फिल्म से भी लोगों का उम्मीदें ज़्यादा है।क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी ये देखना बहुत ज़्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

READ MORE

King Movie Actress: शाहरुख खान मचाएंगे तहलका इस एक्ट्रेस के साथ।

क्यों Hania Aamir ने Pahalgam Attack के बाद छोड़ा पाकिस्तान?

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now