Cocktail 2 Cast: कॉकटेल 2 मूवी, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।

Cocktail 2 Cast: साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म कॉकटेल जिसका जॉनर कॉमेडी ड्रामा था। हालांकि जिस समय सैफ अली खान स्टारर फिल्म कॉकटेल को रिलीज किया गया था उस समय इस तरह की कॉमेडी ड्रामा फिल्में चलना काफी मुश्किल था।

लेकिन ‘होमी अदजानिया’ के डायरेक्शन में बनी कॉकटेल ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 126 करोड रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था,और अब तकरीबन 11 साल बीतने के बाद कॉकटेल का सीक्वल “कॉकटेल 2 मूवी” बनने की तैयारी शुरू हो गई है, आईए जानते हैं।

कॉकटेल 2 की स्टार कास्ट:

पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड के फिल्मी गलियारों से निकलकर “कॉकटेल 2 मूवी” को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं,जिसका पिछला पार्ट यानी कॉकटेल मूवी साल 2012 में रिलीज हुई थी,जिसके मुख्य किरदारों में सैफ अली खान के साथ साथ दीपिका पादुकोण और डायना पैंटी जैसे एक्ट्रेस नजर आए थे।

Cocktail 2 Update

हालांकि कॉकटेल के सीक्वल यानी कॉकटेल 2 मूवी में अबकी बार नए कलाकार दिखाई देंगे जिनमें शाहिद कपूर,कृति सेनन और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार शामिल हो सकते हैं।

सोर्स “टाइम्स ऑफ़ इंडिया” की माने तो शाहिद, कीर्ति और रश्मिका वाली स्टार कास्ट के साथ ही कॉकटेल 2 को बनाया जाएगा। हालांकि फिलहाल फिल्म के मेकर्स द्वारा इस तरह का कोई भी आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।

कॉकटेल के सीक्वल कॉकटेल 2 मूवी को इस बार भी होमी अदजानिया ही डायरेक्ट करेंगे,जिन्होंने फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन किया था,पिछली बार की तरह ही मैडॉक फिल्म के द्वारा ही इस फिल्म को भी प्रोड्यूस किया जाएगा।

क्या हो सकती है कॉकटेल 2 मूवी रिलीज डेट:

होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी आने वाली नई फिल्म “कॉकटेल 2 की शूटिंग अपडेट” की बात करें तो,इसी साल अगस्त 2025 से कॉकटेल 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। तो वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह मूवी तकरीबन साल 2026 के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

हालांकि फिलहाल वर्तमान समय में शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की आने वाली नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं,जैसे ही इसकी शूटिंग खत्म होगी उसके बाद ही शाहिद कपूर तुरंत ही कॉकटेल 2 मूवी की शूटिंग को शुरू कर देंगे।

READ MORE

The First Night With the Duke Teaser: असली दुनिया से परे उपन्यास की दुनिया में शुरू हुई कहानी, क्या होगा अंत।

Pankaj Tripathi: एक ऐसा अभिनेता जिसने मनोज बाजपाई की चप्पल चुराई,और अपने अभिनय के दम पर एक मुकाम हासिल किया।

Stolen movie review hindi:1 घंटा 33 मिनट की ये फिल्म आपकी सांसे बांध लेंगी

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now