Classified movie review:हॉलीवुड की ओर से एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘क्लासिफाइड‘ है,बात करें इसके जॉनर की तो यह एक्शन कैटेगरी में आता है। मूवी की लेंथ तक़रीबन एक घंटा 45 मिनट की है। इसका डायरेक्शन ‘रोएल रेइन’ ने किया है।
जिन्होंने से पहले साल 2022 में आई टीवी शो ‘हलो’ का निर्देशन किया था। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह एफबीआई द्वारा संचालित सीक्रेट और क्लासीफाइड एजेंसी पर आधारित है जिसमें मुख्य रूप से इवान शॉ का किरदार नज़र आता है।
After discovering he’s been fighting for the wrong side, he has nothing left to lose.
— Sony Pictures Home Entertainment (@SonyPicsHomeEnt) October 22, 2024
Watch Aaron Eckhart star in #ClassifiedTheMovie – now available to buy or rent.https://t.co/4Jo4WPSkD2 pic.twitter.com/E18N53O9lr
कहानी-
स्टोरी के मेन लीड रोल में ‘इवान शॉ’ (एरॉनएकहार्ट) मुख्य रूप से जासूस के रूप में नजर आते हैं। जोकि कुछ समय पहले इस काम से रिटायरि ले चुके थे और अब वे इसे फिर से ज्वाइन करना चाहते हैं,जिन्हे अपना पहला काम मिल जाता है।लेकिन तभी उनकी मुलाक़ात एक एफ बी आई एजेंट से होती है।
जोकि खुद को इवान की बेटी (एबिगेल ब्रेसलीन) ‘केसी वॉकर’ बताती है और यह दावा करती है कि वह इवान की पत्नी ‘मोनिका’ (मैरीसिया एस. पेरेस) की बेटी है। जो कि सच है, इसके बाद इवान और उसकी बेटी मिलकर एक ही मिशन पर काम करने लगते हैं। जिसमें आपको बहुत सारा खून खराबा और एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म में इवान और उसकी बीवी का एक अलग एंगल भी दिखाया गया है जिसमें वह पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर सके जिस कारण से इन दोनों के रिश्तों में तनाव आ गया और वह एक दूसरे से अलग हो गए।
इस पूरी फिल्म को माल्टा में फिल्माया गया है जिससे स्क्रीन पर सभी दृश्य काफी खूबसूरत दिखते हैं।
pic credit x Now Playing Podcast
टेक्निकल एस्पेक्ट-
मूवी का स्क्रीन प्ले काफी कमज़ोर है। बात करें फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की तो यह भी काफी स्लो है जिससे कहानी में और भी सुस्ती बनी रहती है।
फिल्म की लोकेशंस काफी खूबसूरत है जिससे हर एक सीन स्क्रीन पर काफी सुंदर नज़र आता हैं।
खामियां-
फिल्म की पहली सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है जो की काफी घिसी पीटी और पुराने जमाने की है, फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमी इसमें एक्शन का ना होना है। फिल्म की तीसरी सबसे बड़ी कमी इसकी पटकथा है जो की काफी सुस्त है, जिस पर इस फिल्म के मेकर्स ने बिल्कुल भी काम नहीं किया है। फिल्म की चौथी सबसे बड़ी कमी इसकी लोकेशंस है जो की काफी हैवी बजट कॉस्ट में शूट की गई हैं, जिनकी कोई भी जरूरत नहीं थी जिससे इसके प्रोडक्शन कॉस्ट को भी कम किया जा सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप एक्शन फिल्म में देखने की शौकीन है और ट्रांसपोटर्स जैसी फिल्मों को देख कर आनंद मिलता है, तो आप इस मूवी को रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि फिल्म में ब्रूटल एक्शन देखने को नहीं मिलता कहानी पूरी तरह से धुंधली है।
जिसे देखकर आप इसके कई मोमेंट्स में सुस्ती फील करने लग जाते हैं। फिलहाल यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर इंग्लिश में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी देख सकेंगे।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐.