Citedal hunny bunny teaser review:काफी लंबे समय से वरुण धवन के फैंस उनकी मोस्ट अवेटेड सीरीज “सेटेडल हनी बन्नी” का इंतजार कर रहे थे अभी तक ना ही कोई टीजर आया था और ना ही कोई रिलीज डेट, हालांकी कुछ समय पहले वरुण धवन ने बोला था कि वे 1 अगस्त को दर्शकों के लिए कुछ सरप्राइज लाएंगे शायद वह सरप्राइज “सेटेडल हनी बन्नी” का टीज़र ही था,जो फुल ऑन धमाके के साथ आ चूका है।
हिला दिया टीज़र ने पिक्चर तो अभी बाकी है।
दोस्तो राज और डीके की “सिटेडल हनी बन्नी” का टीज़र आ चुका है और इतना ज़बरदस्त टीज़र है इस फिल्म का लोग ना चाहते हुए भी देखेंगे।हालांकि प्रशंसक इस सीरीज का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन जिनको इस सीरीज में कोई दिलचस्पी नहीं थी, अब वे भी टीजर देखने के बाद ये फिल्म जरूर देखेंगे।
बात करें टीज़र की शुरुआत की तो जैसे ही टीज़र शुरू होता है,सामंथा रुथ प्रभु अपने एक्शन स्टाइल में खडी हुई है पीछे से सूरज की किरने झाँक रही है, वहीं वरुण मस्त बॉडी के साथ अलग अंदाज़ में दिख रहे हैं , बैकग्राउंड में रात बाकी बात बाकी होना है जो हो जाने दो गाना चल रहा है सिटेडल हनी बन्नी में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने एक जासूस जासूस का रोल प्ले किया था
तो वहीं सामंथा और वरुण जसुसी करते और एक्शन करते नजर आ रहे हैं,यहीं नहीं अपने नए लुक के साथ सामंथा रुथ प्रभु गन से शूटिंग और फाइटिंग करती नजर आ रही है।वहीं आप वरुण और सामंथा के साथ के के मेनन को भी देखने वाले हैं इनकी भी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं के के मेनन का अपना अलग ही अंदाज़ है टीज़र से ही सीरीज़ में दमदार एक्शन की झलक दिख गई है,और कहा जा सकता है कि ये सीरीज ओ टी टी पर बवाल मचा सकती है।
सिटेडल हनी बनी की रिलीज डेट
सामंथा रुथ प्रभु जहां अपनी साउथ फिल्मों में एक भोली भाली लड़की का किरदार निभाती नजर आती थी वहीं पहली बार सामंथा एक्शन सीन करती नजर आने वाली है और ये देखने के लिए सामंथा रुथ प्रभु के प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वरुण और सामंथा के फैन्स इस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए बेहद उत्साहित थे और आपको बता दे अगर आप भी रिलीज डेट जानना चाहते हैं तो सिटेडल हनी बन्नी 7 नवंबर 2024 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी,यानी कि अब कुछ ही वक्त और इंतजार करना होगा और फिर आपका इंतजार खत्म,और आप इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं ।
‘चुड़ैल’ की असली आवाज, जिसे इस फिल्म में सुनकर आपका दम निकल जाए







